ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशआयुष्मान कार्डधारकों का इलाज अब रेलवे अस्पताल में भी

आयुष्मान कार्डधारकों का इलाज अब रेलवे अस्पताल में भी

कोई भी आयुष्मान कार्ड धारक अब रेलवे अस्पताल में अपना इलाज करा सकेंगे। उत्तर मध्य रेलवे के केंद्रीय चिकित्सालय में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू हो गई है। उत्तर मध्य रेलवे का...

आयुष्मान कार्डधारकों का इलाज अब रेलवे अस्पताल में भी
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादThu, 17 Oct 2019 01:38 PM
ऐप पर पढ़ें

कोई भी आयुष्मान कार्ड धारक अब रेलवे अस्पताल में अपना इलाज करा सकेंगे। उत्तर मध्य रेलवे के केंद्रीय चिकित्सालय में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू हो गई है।

यह योजना अभी तक देश के चार प्रमुख मेट्रो शहर के रेलवे अस्पतालों में उपलब्ध थी। उत्तर मध्य रेलवे का केंद्रीय चिकित्सालय आयुष्मान योजना का लाभ देने वाला देश का पहला नॉन मेट्रो सिटी अस्पताल बन गया है। पीसीएमडी डॉ. आनंद टंडन ने केंद्रीय चिकित्सालय के आकस्मिक विभाग में नवनिर्मित आयुष्मान बूथ का उद्घाटन किया।

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ अजीत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ समझौता कर भारतीय रेल ने अपने सभी मंडल और जोनल चिकित्सालयों में लागू किया है। बूथ उद्घाटन के पश्चात केंद्रीय चिकत्सालय में शिविर में 213 लोगों की जांच की गई। इनमें 10 आयुष्मान लाभार्थी परिवारों को गोल्डन आयुष्मान कार्ड जारी किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें