ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकाली पट्टी बांधकर कोषागारकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

काली पट्टी बांधकर कोषागारकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रयागराज के सभी कर्मचारियों ने बुधवार को दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार...

काली पट्टी बांधकर कोषागारकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादThu, 12 Sep 2019 01:24 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रयागराज के सभी कर्मचारियों ने बुधवार को दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार किया। कोषागार कार्यालय के बाहर गेट मीटिंग कर कर्मचारियों ने समस्याओं को दूर करने की मांग उठाई। चेताया कि मांग पूरी न होने पर आंदोलन को उग्र करेंगे।

संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने बताया कि कोषागार कर्मी सचिवालय लेखा संवर्ग के बराबर वेतनमान और पदों के पुनर्वितरण की मांग कर रहे हैं। इनकी दूसरी मांग आंतरिक लेखा संवर्ग की तरह कोषागार लेखा संवर्ग की नियमावली बनाकर कोषागार के कनिष्ठ सहायकों की पदोन्नति का कोटा 10 प्रतिशत करने की है। आंदोलन में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अजय भारती, महामंत्री विनोद पांडेय व दूसरे संगठन भी शामिल थे। कर्मचारी मांगें पूरी न होने पर 17 से 19 सितंबर तक पूर्ण कालिक प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में शिवशंकर मौर्य, राम सुमिरन गुप्ता, हिन्दराज सिंह, रामहर्ष यादव, रवींद्र कुमार पांडेय, सुनील कुमार मिश्रा, सरताज अहमद, अनूप सिंह, अतुल कुमार, जुनैद अहमद, रमेश सिंह, अजय त्रिपाठी, जय प्रकाश, मंजू भारती आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें