ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशफिल्मी स्टाइल में महिला बाल गृह से तीन लड़कियां भागी

फिल्मी स्टाइल में महिला बाल गृह से तीन लड़कियां भागी

खुल्दाबाद स्थित राजकीय महिला बाल गृह से रविवार भोर में तीन लड़िकयां फिल्मी स्टाइल में भाग निकलीं। लड़कियों के फरार होने की जानकारी मिलते ही उनकी तलाश शुरू हो गई लेकिन उनका पता नहीं चला। कार्यवाहक...

फिल्मी स्टाइल में महिला बाल गृह से तीन लड़कियां भागी
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादMon, 25 Sep 2017 11:56 AM
ऐप पर पढ़ें

खुल्दाबाद स्थित राजकीय महिला बाल गृह से रविवार भोर में तीन लड़िकयां फिल्मी स्टाइल में भाग निकलीं। लड़कियों के फरार होने की जानकारी मिलते ही उनकी तलाश शुरू हो गई लेकिन उनका पता नहीं चला। कार्यवाहक अधीक्षक ने खुल्दाबाद थाने में उनके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि शाम को तीनों लड़कियों को इटावा में पकड़ लिया गया। खुल्दाबाद थाने के सामने स्थित राजकीय महिला बाल गृह में चाइल्ड लाइन को मिलीं बालिकाएं रहती हैं। यहां रहने वालीं 15-16 साल की तीन लड़कियां भागने की साजिश रची। इसमें एक पश्चिम बंगाल की, दूसरी वाराणसी और तीसरी महाराजगंज की है। तीनों लड़कियों ने पहले सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर ताले की चाबी चुराई। इसके बाद आसानी से छत पर पहुंचीं और साड़ी बांधकर तीनों नीचे उतर गईं। इसके बाद से उनका पता नहीं चला। खुल्दाबाद इंस्पेक्टर रविंदर सिंह ने तीनों के गायब होने के बाद गार्डों से पूछताछ की। रात में ड्यूटी पर रहे गार्ड ने बताया कि दरवाजे से कोई नहीं भागा है। वहीं सुबह पहुंचे गार्ड ने बताया कि ताले की दो चाबी में सिर्फ एक ही चाबी उसे मिली थी। उन्हें शक है कि लड़कियों ने एक चाबी गायब कर दी थी। पुलिस ने जीआरपी को भी सूचना दे दी। जिसके बाद जीआरपी भी सक्रिय हो गई। चाइल्ड लाइन के निदेशक अजीत सिंह ने बताया कि मगध एक्सप्रेस से तीनों लड़कियां भागीं थीं। जीआरपी ने उन्हें इटावा में पकड़ लिया। चाइल्ड लाइन की मदद से उन्हें इलाहाबाद लाया जा रहा है। तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश लड़कियों के बाल गृह से भागने के मामले को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए यहां की प्रभारी अनीता, केयरटेकर जगदीश और चपरासी पुष्पा देवी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश शासन से की है। वहीं दूसरी जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्र ने इन्हीं तीनों कर्मचारियों के खिलाफ महिला कल्याण विभाग से लापरवाही की शिकायत की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें