ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशछात्रनेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात करके की वीसी की शिकायत

छात्रनेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात करके की वीसी की शिकायत

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वरिष्ठ छात्रनेता रजनीश सिंह रिशू के नेतृत्व में पूर्व पदाधिकारियों व छात्रनेताओं ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन सौंपा। जिसमें विश्वविद्यालय में व्याप्त...

छात्रनेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात करके की वीसी की शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादWed, 01 Jan 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रनेता रजनीश सिंह रिशू के नेतृत्व में छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारियों व छात्रनेताओं ने प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को बुधवार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं से उन्हें अवगत कराया। छात्रों ने कहा कि जिसके पश्चात राज्यपाल ने प्रधानमंत्री से इस चिंताजनक मुद्दे पर बात की तथा विश्वविद्यालय के कुलपति ने कार्यवाही के डर से स्वयं अपना इस्तीफा सौंप दिया। रिशू ने कहा कि चार साल में कुलपति ने पूरे इलाहाबाद विश्वविद्यालय की अस्मिता को तार-तार कर दिया था और आज विश्वविद्यालय के प्रत्येक छात्र-छात्राएं कुलपति के खिलाफ हैं। विक्रान्त सिंह ने कहा कि यह छात्र-छात्राओं की सबसे बड़ी जीत है। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री रजनीश त्रिपाठी, छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष विक्रान्त सिंह, आनंद सिंह निक्कू आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें