ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशइलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों का आंदोलन स्थगित

इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों का आंदोलन स्थगित

इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने मंगलवार को अपना आंदोलन स्थगित कर दिया। एक न्यायमूर्ति की टिप्पणी से खफा होकर शुक्रवार से अधिवक्ता कार्य बहिष्कार कर रहे थे। पिछले दिनों एकमुश्त सैकड़ों मुकदमे एक ही...

इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों का आंदोलन स्थगित
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादTue, 25 Jul 2017 01:50 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने मंगलवार को अपना आंदोलन स्थगित कर दिया। एक न्यायमूर्ति की टिप्पणी से खफा होकर शुक्रवार से अधिवक्ता कार्य बहिष्कार कर रहे थे। पिछले दिनों एकमुश्त सैकड़ों मुकदमे एक ही न्यायमूर्ति की कोर्ट में स्थानांतरित किए गए थे। इसके बाद न्यायमूर्ति ने वकीलों पर टिप्पणी कर दी थी, जो वकीलों को नागवार लगी। न्यायमूर्ति को हटाने की मांग पर इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने आंदोलन शुरू कर दिया। इसी बीच संबंधित न्यायमूर्ति ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही और पूरे मामले को सात जजों की पूर्ण पीठ के समक्ष रखने का अनुरोध किया। हालांकि मुख्य न्यायाधीश ने अवमानना की कार्यवाही से इनकार कर इस बारे में एसोसिएशन को भी सूचित किया। इस पर एसोसिएशन ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया। 26 जुलाई से काम करने का भी फैसला हुआ। कुछ वकीलों ने मंगलवार को ही काम शुरू कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें