ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशनाटक ने सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरूक

नाटक ने सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरूक

बंगाली सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर रूपकथा की ओर से शनिवार को रवींद्रालय में ‘प्रेम कथा नाटक का मनोरम मंचन हुआ। कोलकाता से आए कलाकारों ने आज के दौर में जरूरत के मद्देनजर नाटक...

नाटक ने सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादSat, 23 Nov 2019 08:58 PM
ऐप पर पढ़ें

बंगाली सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर रूपकथा की ओर से शनिवार को रवींद्रालय में ‘प्रेम कथा नाटक का मनोरम मंचन हुआ। कोलकाता से आए कलाकारों ने आज के दौर में जरूरत के मद्देनजर नाटक में बदलाव करके दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया।

प्रेम कथा एक ऐसे व्यापारी के जीवन पर हंसी से भरपूर कहानी है जो हर पल फायदे की बात करता है। इस कारण से उसके बच्चे उससे विद्वेष की भावना रखते हैं। व्यापारी की बेटी और बेटा को प्यार हो जाता है। लेकिन व्यापारी अपने फायदे के लिए बेटी की उम्र से 30 वर्ष बड़े हीरे के व्यापारी से शादी करने को तैयार होता है। जिससे उसे दहेज न देना पड़े। वहीं अपनी शादी बेटे की प्रेमिका से करने का प्रयास करता है। इस नाटक से कलाकारों ने लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। नाटक के अंत में प्यार की जीत होती है। निर्देशक मेघनाथ भट्टाचार्या ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें