ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयुवक का शव रखकर मिर्जापुर रोड पर परिजनों ने लगाया जाम

युवक का शव रखकर मिर्जापुर रोड पर परिजनों ने लगाया जाम

क्रासर- महिलाओं के साथ सड़क पर पुलिस कर्मियों ने की बदसलूकी

युवक का शव रखकर मिर्जापुर रोड पर परिजनों ने लगाया जाम
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादSat, 26 May 2018 02:37 AM
ऐप पर पढ़ें

दुबे का तालाब निवासी चाय विक्रेता आशु केसरवानी का शव शुक्रवार को मिर्जापुर रोड पर रखकर उसके परिजनों मेवालाल की बगिया तिराहे पर जाम लगा दिया। इस दौरान जाम लगाने वालों की पुलिस और प्रशासन के अफसरों से तीखी झड़प हुई। परिजन आशु के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। लगभग पौन घंटे तक सड़क पर धक्कामुक्की और नोकझोंक होती रही। इस दौरान एसडीएम करछना भी अपना आपा खो बैठे और जाम लगाने वाले एक युवक पर झपट पड़े। काफी कोशिशों के बाद किसी तरह जाम खत्म कराया गया। रात में पुलिस ने जाम लगाने पर तीन नामजद और सौ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दुबे तलाब निवासी निर्मल केसरवानी के बेटे आशु केसरवानी (22) की गुरुवार देर रात रेलवे मालगोदाम के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में आशु के भाई शनि की तहरीर पर नैनी पुलिस ने देर रात गांव के ही शुभम सिंह, सुमित सिंह, सूरज सिंह, सागर सिंह व शुभम की दादी मनी राजी सिंह और उसकी चाची के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। अभी पुलिस ने केवल शुभम की दारी मनी राजी सिंह को जेल भेजा है बाकी आरोपी फरार हैं। शुक्रवार को जब पोस्टमार्टम के बाद आशु का शव घर पहुंचा तो उसके परिजनों व मोहल्ले वाले लाश लेकर मिर्जापुर रोड पहुंचे और मेवालाल की बगिया तिराहे पर जाम लगा दिया। जाम में बड़ी संख्या में महिलाएं थीं। सूचना पर एसडीएम करछना, सीओ करछना, इंस्पेक्टर नैनी, औद्योगिक क्षेत्र, थाना घूरपुर व करछना थाने की फोर्स पहुंच गई। इसी बीच पुलिस ने सड़क के दूसरी ओर से वाहनों को निकालना शुरू किया तो जाम लगा रही महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर जाम खुलवा रहे पुलिसकर्मियों और महिलाओं में झड़प हो गई। गरमागरमी बढ़ी तो एसडीएम करछना भी जाम लगा रहे एक युवक का कॉलर पकड़ कर खींचने लगे। पुलिस की कार्रवाई से अफरातफरी मच गई। अफसरों ने आशु के पिता को समझाकर आखिरकार जाम खत्म कराया जिसके बाद देर शाम अरैल घाट पर देर शाम आशु का अंतिम संस्कार कर दिया। उधर पुलिस ने चौकी इंचार्ज स्टेशन रोड की तहरीर पर नैनी पुलिस ने गोपाल यादव, प्रमोद केसरवानी, करन भारतीया को नामजद व सौ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस प्रमोद केसरवानी व करन भारतीया को पकड़ कर अपने साथ नैनी कोवताली ले आई थी।पैसे के लेनदेन में तो नहीं हुई आशु की हत्या नैनी। आशु केसरवानी की हत्या में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक उसे सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस हत्या के पीछे अशनाई की वजह मान रही है। आरोपी व मृतक के बीच इस बात को लेकर कई बार मारपीट हो चुकी थी। सूत्रों की मांने तो आशु का गुरुवार को कुछ युवकों से दुकान पर उसका विवाद हुआ था। यह विवाद पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था, जिसके बाद युवक उसे धमकी देते हुए चले गए थे। दुकान के पास रेलवे माल गोदाम होने के कारण वहां दिनभर मजदूरों की अच्छी खासी भीड़ रहती है, मजदूर नशीले पाउडर का इस्तेमाल करते है। सूत्रों के अनुसार आशु भी पिछले कुछ दिनों से गलत काम करने लगा था और उसकी बैठकी भी अपराधी तत्व के युवकों के साथ हो गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें