ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशछात्रों ने की गांधीगीरी, यातायात नियमों के पालन की अपील

छात्रों ने की गांधीगीरी, यातायात नियमों के पालन की अपील

सेंट जोसेफ कॉलेज के छात्रों व शिक्षकों ने यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए बुधवार को गांधीगीरी की। रेड हाउस के छात्र सुबह 6.30 बजे हाथों में तख्तियां लेकर कॉलेज से आजाद पार्क...

छात्रों ने की गांधीगीरी, यातायात नियमों के पालन की अपील
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादWed, 30 Aug 2017 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

सेंट जोसेफ कॉलेज के छात्रों व शिक्षकों ने यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए बुधवार को गांधीगीरी की। रेड हाउस के छात्र सुबह 6.30 बजे हाथों में तख्तियां लेकर कॉलेज से आजाद पार्क के गेट तक खड़े हो गए और उधर से गुजर रहे वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। छात्रों ने बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चला रहे लोगों को रोककर टॉफी दी और हेलमेट पहनने का वादा कराया। इसी प्रकार हॉर्न का उपयोग कम करने, गाड़ियों में प्रेशर हॉर्न नहीं लगाने, गाड़ी धीरे चलाने और टैफिक सिग्नल नहीं तोड़ने की अपील की। बच्चों के अभियान में एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह खुद पहुंचे और कॉलेज गेट के बाहर अनाधिकृत रूप से खड़े कई दो पहिया व चार पहिया वहनों का चालान किया। कॉलेज के प्रिंसिपल फादर रॉल्फी डिसूजा ने बच्चों के प्रयास सराहना की। प्रिंसिपल ने कहा कि वाहन चालकों को याद रखना चाहिए कि उनका जीवन न सिर्फ उनके बल्कि घर पर इंतजार करने वालों के लिए भी बहुत कीमती है। एडमिनिस्ट्रेटर ए. मैक्गावन और चीफ कोआर्डिनेटर ज्योति दुबे ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें