ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबंद का दिखा मिला जुला असर, न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

बंद का दिखा मिला जुला असर, न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

शैक्षिक अधिकरण को लखनऊ स्थानांतरित करने के प्रस्ताव समेत विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने प्रयागराज बंद का आह्वान...

शैक्षिक अधिकरण को लखनऊ स्थानांतरित करने के प्रस्ताव समेत विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने प्रयागराज बंद का आह्वान...
1/ 2शैक्षिक अधिकरण को लखनऊ स्थानांतरित करने के प्रस्ताव समेत विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने प्रयागराज बंद का आह्वान...
शैक्षिक अधिकरण को लखनऊ स्थानांतरित करने के प्रस्ताव समेत विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने प्रयागराज बंद का आह्वान...
2/ 2शैक्षिक अधिकरण को लखनऊ स्थानांतरित करने के प्रस्ताव समेत विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने प्रयागराज बंद का आह्वान...
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादTue, 27 Aug 2019 12:51 PM
ऐप पर पढ़ें

शैक्षिक अधिकरण को लखनऊ स्थानांतरित करने के प्रस्ताव समेत विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने प्रयागराज बंद का आह्वान किया। सुबह शहर में तमाम इलाकों में बंद का मिला जुला असर देखने को मिला। हाईकोर्ट और कचहरी के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने सुबह सिविल लाइंस स्थित हनुमत निकेतन चौराहे के पास से बाइक जुलूस निकालते हुए बंद को सफल बनाने के लिए अपील की। सिविल लाइंस में पीवीआर, एटलांटिस मॉल समेत सभी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पहले से ही बंद रहे। जो दुकानें सुबह खुली थीं वह भी अधिवक्ताओं की अपील पर बंद कर दी गईं। इसके अलावा शहर के कई पेट्रोल पंप, कोचिंग संस्थानों के अलावा निजी स्कूल भी बंद रहे। बाजारों में बंदी का असर मिलाजुला रहा। अल्लापुर, कटरा, चौक, मुट्ठीगंज, बहादुरगंज आदि इलाकों में ज्यादातर दुकानें बंद रहीं, लेकिन दोपहर तक दुकानें खुलने लगी थीं। शैक्षिक सेवा अधिकरण, सीएसटी अपीलीय अधिकरण की स्थापना शहर में ही किए जाने, सरकारी कार्योलयों के स्थानांतरण पर रोक लगाने, आवासीय व वाणिज्यिक संस्थानों की गृहकर वृदि्ध पर रोक लगाने, इविवि व संघटक महाविद्यालयों में छात्रसंघ की बहाली, नैनी व औद्योगिक क्षेत्र का पुनरुद्धार करने समेत अन्य मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने प्रयागराज बंद का आह्वान किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें