ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसिद्धार्थ अध्यक्ष और सुभाष बने जिलामंत्री

सिद्धार्थ अध्यक्ष और सुभाष बने जिलामंत्री

मिनिस्टीरियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेंट का द्विवार्षिक अधिवेशन शनिवार को गोविंदपुर स्थित सामुदायिक केंद्र में हुआ। इस दौरान पदाधिकारियों का चुनाव भी हुआ। जिसमें सिद्धार्थ सोनकर जिलाध्यक्ष और सुभाष...

सिद्धार्थ अध्यक्ष और सुभाष बने जिलामंत्री
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादSat, 21 Sep 2019 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

मिनिस्टीरियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेंट का द्विवार्षिक अधिवेशन शनिवार को गोविंदपुर स्थित सामुदायिक केंद्र में हुआ। इस दौरान पदाधिकारियों का चुनाव भी हुआ। इसमें सिद्धार्थ सोनकर जिलाध्यक्ष और सुभाष केसरवानी जिला महामंत्री चुने गए। सिद्धार्थ लगातार सातवीं बार अध्यक्ष चुने गए। चुनाव गोवर्धन सिंह, जगदीश पाल, केके वर्मा एवं विनोद कुमार पाल की देखरेख में संपन्न हुआ। अधिवेशन के दौरान सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। एम.एजाज, विनोद पाल, केके वर्मा, कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष नरसिंह, त्रिवेणी प्रसाद, घनश्याम यादव, रिजवान अहमद, भरत राय, अजीत श्रीवास्तव, अनिल कुमार, महेश नारायण, राजेश्वर सिंह, कैश्उद्दीन, राजेश रावत, सत्य प्रकाश, विपिन आदि मौजूद रहे। सिंचाई विभाग में दो गुट हो जाने के कारण पीयूष गुट की ओर से अधिवेशन 13 सितंबर को ही करा लिया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें