ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशएसआई-सीपीओ की परीक्षा एक से सात जुलाई तक

एसआई-सीपीओ की परीक्षा एक से सात जुलाई तक

केंद्रीय पुलिस संगठन (सीपीओ) में सब इंस्पेक्टर वर्ष 2017 भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) एक से सात जुलाई तक परीक्षा कराएगा। इस भर्ती के लिए देशभर से 7,21,574 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।...

एसआई-सीपीओ की परीक्षा एक से सात जुलाई तक
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादTue, 20 Jun 2017 04:25 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय पुलिस संगठन (सीपीओ) में सब इंस्पेक्टर वर्ष 2017 भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) एक से सात जुलाई तक परीक्षा कराएगा। इस भर्ती के लिए देशभर से 7,21,574 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। मध्य क्षेत्र से 1,57,682 आवेदक हैं। परीक्षा दो पालियों में 10 से 12 और 2.45 से 4.45 के बीच होगी।

मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय के निदेशक राहुल सचान ने बताया कि रीजन में छह शहरों के 62 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। यूपी में आगरा के 10 केंद्रों पर 22046, इलाहाबाद के 10 केंद्रों पर 23961, कानपुर के चार केंद्रों पर 12212, लखनऊ के 17 केंद्रों पर 30510, वाराणसी के सात केंद्रों पर 14270 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

बिहार में सिर्फ पटना में परीक्षा होगी। पटना के 14 केंद्रों पर 54683 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 22 जून तक वेबसाइट अपलोड किए जाएंगे। प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों के पंजीकृत ई-मेल पर भी भेजे जाएंगे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें