ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबेतरतबी तोड़फोड़ से बचने को खुद तुड़वा रहे दुकान-मकान

बेतरतबी तोड़फोड़ से बचने को खुद तुड़वा रहे दुकान-मकान

म्योर रोड की चौड़ीकरण जद में आए लोग खुद ही मकान और दुकान तोड़ने लगे हैं। प्रयागराज विकास प्राधिकरण का नोटिस मिलने के बाद लोगों ने जेसीबी का इंतजार नहीं किया और खुद ही तोड़ने लगे। स्थानीय लोगों का कहना...

बेतरतबी तोड़फोड़ से बचने को खुद तुड़वा रहे दुकान-मकान
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादFri, 12 Jul 2019 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

म्योर रोड की चौड़ीकरण जद में आए लोग खुद ही मकान और दुकान तोड़ने लगे हैं। प्रयागराज विकास प्राधिकरण का नोटिस मिलने के बाद लोगों ने जेसीबी का इंतजार नहीं किया और खुद ही तोड़ने लगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि जेसीबी से बेतरतीब ढंग से तोड़ा जाता है। जिससे मकान का दूसरा हिस्सा भी प्रभावित हो जाता है। काफी नुकसान होता है। उससे अच्छा है खुद तोड़ दिया जाए। बाबा चौराहे से ट्रैफिक पुलिस लाइन चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण की योजना है। इसके लिए पीडीए ने सड़क किनारे मकान मालिक और दुकानदारों को रोड के मध्य से 30 फीट दूर जाने के लिए कहा है। जल्द ही इस रोड के चौड़ीकरण का काम शुरू होना है।

प्रशासन की कर रहे मदद

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें