ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश फिल्मी स्टाइल में वाइस प्रिंसिपल की गाड़ी रोकवाकर शूटरों ने मारी थी गोली

फिल्मी स्टाइल में वाइस प्रिंसिपल की गाड़ी रोकवाकर शूटरों ने मारी थी गोली

वाइस प्रिंसिपल मेहरनोश ने गोली लगने के बाद भी दिलेरी दिखाई और खुद ही अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि शूटर ने पहले तीन फायर किए लेकिन बाद में गोली फंस गई। इसके बाद शूटर ने पिस्टल ठीक करके तीन...


फिल्मी स्टाइल में वाइस प्रिंसिपल की गाड़ी रोकवाकर  शूटरों ने मारी थी गोली
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादTue, 01 Aug 2017 12:36 PM
ऐप पर पढ़ें

वाइस प्रिंसिपल मेहरनोश ने गोली लगने के बाद भी दिलेरी दिखाई और खुद ही अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि शूटर ने पहले तीन फायर किए लेकिन बाद में गोली फंस गई। इसके बाद शूटर ने पिस्टल ठीक करके तीन गोलियां फिर मारी थी। जिस तरह से भाड़े के शूटरों ने फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम दिया, उससे पुलिस को यकीन है कि इस हमले के लिए सुपारी लिया होगा। मेहरनोश ने बताया कि सोमवार सुबह करीब छह बजकर 40 मिनट पर वह घर से निकले थे। सिविल लाइंस सुभाष चौराहे पर उन्हें बाइक सवार दो युवकों ने आवाज दी लेकिन वह समझ नहीं पाए। जैसे ही मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास पहुंचे बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें फिर रुकने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं रुके। सीएमपी डॉट के पुल के पास पहुंचे ही बाइक सवार बदमाश उन्हें ओवरटेक करने लगे। मेहरनोश ने कार का शीशा नीचे करके उन्हें देखा कि एक बाइक पर दो युवक बैठे थे। बाइक चलाने वाले युवक ने हेलमेट पहन रखा था। वह काला व लाल रंग का टी शर्ट पहना था। वहीं बाइक पर पीछे बैठा युवक कांवरियों की तरह का कपड़ा पहना था। उसी रंग का गमछा रखा था। उनकी गतिविधियां कुछ ठीक नहीं लगी। लेकिन इसके बाद भी वाइस प्रिंसिपल कुछ समझ नहीं सके और गाड़ी लेकर चल दिए। नैनी नए पुल पहुंचने से पहले ही चिरंजीव अस्तपाल के सामने बाइक सवार दोनों बदमाशों ने गाड़ी ओवरटेक करके आगे लगा दिया। अचानक सामने बाइक आने से वाइस प्रिंसिपल ने भी गाड़ी रोक दी। बाइक पर पीछे बैठा युवक उनके करीब आया और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगा। फायरिंग होते ही मेहरनोश बचने के लिए झुके गए। छह गोली मारकर बदमाश भाग निकले। सीने और हाथ में मेहरनोश को पेट और दोनों हाथों में गोली लगी थी। इसके बाद भी वह गाड़ी लेकर चिरंजीव अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस को सूचना दी। एएसपी विनीत जायसवाल और कीडगंज एसओ पंकज सिंह उन्हें जख्मी हालत में एसआरएन अस्पताल ले गए। वारदात के बाद से कीडगंज पुलिस ने सिविल लाइंस से लेकर बैरहना से रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की। वाइस प्रिंसिपल के घर में भी कैमरा लगा था। सिविल लाइंस में पुलिस को एक घर में लगे कैमरे में बाइक से पीछा कर रहे दो शूटर नजर आए हैं। इसके बाद एक और कैमरे में उनका हुलिया नजर आया है। लेकिन कैमरा दूर होने के कारण चेहरा बहुत स्पष्ट नहीं है। पुलिस बाइक के नंबर से पता लगा रही है। शूटरों का पता लगाने के लिए सोमवार को सभी होटलों में एसएसपी ने गहन तलाशी कराई। पुलिस को शक है कि भाड़े के शूटरों ने वारदात को अंजाम दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें