ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमोबाइल एप से होगी सातवीं आर्थिक गणना

मोबाइल एप से होगी सातवीं आर्थिक गणना

इस बार मोबाइल एप की मदद से आर्थिक गणना होगी। घरों के आर्थिक आंकड़े डिजिटल फॉर्म में सुरिक्षत रखे जाएंगे। इस गणना में जिले के हर घर का आर्थिक आंकड़ा लिया जाएगा। प्रशिक्षित प्रतिनिधि आर्थिक गणना के लिए...

मोबाइल एप से होगी सातवीं आर्थिक गणना
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादTue, 07 Jan 2020 11:19 PM
ऐप पर पढ़ें

इस बार मोबाइल एप की मदद से आर्थिक गणना होगी। घरों के आर्थिक आंकड़े डिजिटल फॉर्म में सुरिक्षत रखे जाएंगे। इस गणना में जिले के हर घर का आर्थिक आंकड़ा लिया जाएगा। प्रशिक्षित प्रतिनिधि आर्थिक गणना के लिए घर-घर जाएंगे। गणना में मिले आंकड़े गोपनीय रखे जाएंगे।

जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर आर्थिक गणना करने वाले प्रतिनिधियों को रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आर्थिक गणना के लिए प्रशिक्षित प्रतिनिधियों को घर-घर जाकर सही आंकड़ा लेना चाहिए। इस बार आर्थिक गणना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में औपचारिक व अनौपचारिक रोजगार संबंधी आंकड़े एकत्रित करना है। गणना से मिले आंकड़ों के आधार पर भारत सरकार नीतियां बनाएगी।

आर्थिक गणना के लिए अब तक 1637 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष एक हजार 340 प्रगणक और 523 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेमरंजन सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर, उपजिलाधिकारी सदर, अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रेम कुमार, अपर सांख्यिकी अधिकारी डॉ अर्चनारानी श्रीवास्तव, विवेक मिश्र एवं सीएससी जिला प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह, आशीष तिवारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें