ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशप्राकृतिक आपदा से निपटेगी एसडीआरएफ

प्राकृतिक आपदा से निपटेगी एसडीआरएफ

प्राकृतिक आपदा में अब यूपी पुलिस की स्पेशल विंग लोगों की मदद करेगी। एनडीआरएफ की तर्ज पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) का गठन किया गया है, जो प्राकृतिक आपदा में मोर्चा संभालेगी। पहले चरण में पीएसी के...

प्राकृतिक आपदा से निपटेगी एसडीआरएफ
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादWed, 30 Aug 2017 10:28 AM
ऐप पर पढ़ें

प्राकृतिक आपदा में अब यूपी पुलिस की स्पेशल विंग लोगों की मदद करेगी। एनडीआरएफ की तर्ज पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) का गठन किया गया है, जो प्राकृतिक आपदा में मोर्चा संभालेगी। पहले चरण में पीएसी के इंस्पेक्टर व सिपाहियों की एक टीम इसमें शामिल की गई है। इसके बाद पुलिस मुख्यालय इस स्पेशल विंग के लिए भर्ती भी करेगा। यूपी पुलिस ने प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं के दौरान राहत व बचाव कार्यों के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की वाहिनी का गठन किया है। प्रथम चरण में गठित की जाने वाली तीन कंपनियों के लिए 535 पदों का सृजन किया गया है। जिसमें पुलिस के अलावा डॉक्टर भी शामिल हैं। तीनों विंग फिलहाल पीएसी के अधीन होंगे। नई भर्ती होने से पहले पुलिस मुख्यालय ने पीएसी के सेनानायक, उप सेनानायक, सहायक सेनानायक, शिविर पाल, टीम कमांडर, इंस्पेक्टर, सिपाही, चालक आदि को इस विंग में शामिल किया है। एडीजी पुलिस मुख्यालय बीपी जोगदंड ने बताया कि तीनों विंग की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए काम शुरू हो गया है। अगले चरण में सभी पदों पर नई भर्ती की जाएगी। इस विंग का गठन हो के बाद इसकी एक इकाई इलाहाबाद में भी रहेगी। दरअसल पीएसी के तीन जोन बनाए गए हैं जिसमें एक का मुख्यालय इलाहाबाद बनाया गया है। इलाहाबाद में ही आईजी जोन पीएसी रहेंगे, लेकिन अभी उनकी नियुक्ति नहीं हुई है। राज्य आपदा मोचन बल बनने के बाद एक इकाई इलाहाबाद पीएसी के तहत संचालित की जाएगी। इससे इलाहाबाद व आसपास के जिलों में प्राकृतिक आपदा की स्थिति में तत्काल मदद मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें