ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपूर्व ब्लॉक प्रमुख से मांगी 20 लाख की रंगदारी

पूर्व ब्लॉक प्रमुख से मांगी 20 लाख की रंगदारी

शहर के चर्चित कारोबारी व पूर्व ब्लॉक प्रमुख मंझनपुर से सांसद के नाम पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। कोराबारी को कॉल करके लगातार धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने कोतवाली में रंगदारी मांगने का...

पूर्व ब्लॉक प्रमुख से मांगी 20 लाख की रंगदारी
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादSun, 13 Aug 2017 10:33 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर के चर्चित कारोबारी व पूर्व ब्लॉक प्रमुख मंझनपुर से सांसद के नाम पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। कोराबारी को कॉल करके लगातार धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने कोतवाली में रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है। अनुराग होटल, शिवरचण रोड कोतवाली निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख मंझनपुर (कौशाम्बी) विजय कुमार का सोरांव में कोल्ड स्टोरेज है। उन्होंने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है कि छह जून 2017 की रात साढ़े 10 बजे किसी ने फोन करके कहा कि वह 'सांसद जी' के यहां से बोल रहा है। उसका नाम कम्बू है। फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि 'ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत करो। 20 लाख रुपये पहुंचा दो।' रुपये मांगने की बात सुनते ही विजय ने रांग नंबर कहते हुए फोन काट दिया। अगले दिन विजय ने कोतवाली पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि सोरांव के किसी अर्जुन सिंह के नाम से सिम कार्ड जारी हुआ था। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। आठ अगस्त 2017 को उसी नंबर से विजय कुमार को फिर कॉल आई। लेकिन इस बार बात नहीं हो सकी। 9 अगस्त की सुबह फिर दो बार कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम बब्बन बताया, लेकिन बात पूरी नहीं हो सकी। उसी रात फिर उसने कॉल करके विजय कुमार की पत्नी को भला बुरा बोला। 10 अगस्त की रात फिर उसने कॉल करके कहा कि वह सांसद के यहां से कम्बू बोल रहा है। 20 लाख रुपये का इंतजाम नहीं किया तो इस बार खैर नहीं। लगातार धमकी मिलने से विजय परेशान हो गए और मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस इस केस की जांच कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें