ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबारिश से डॉट पुल के बगल रेलवे ट्रैक की मिट्टी धंसी

बारिश से डॉट पुल के बगल रेलवे ट्रैक की मिट्टी धंसी

कुम्भ से पहले चौड़ा किए गए शिवकुटी डॉट पुल के पास ट्रैक के बगल की मिट्टी पहली तेज बारिश में ही धंस गई। शुक्रवार को आधी रात हुई बारिश के दौरान ही मिट्टी धंस गई थी। शनिवार सुबह तब जब लोग सुबह जागे...

कुम्भ से पहले चौड़ा किए गए शिवकुटी डॉट पुल के पास ट्रैक के बगल की मिट्टी पहली तेज बारिश में ही  धंस गई। शुक्रवार को आधी रात हुई  बारिश के दौरान ही मिट्टी धंस गई थी।  शनिवार सुबह तब  जब लोग सुबह जागे...
1/ 3कुम्भ से पहले चौड़ा किए गए शिवकुटी डॉट पुल के पास ट्रैक के बगल की मिट्टी पहली तेज बारिश में ही धंस गई। शुक्रवार को आधी रात हुई बारिश के दौरान ही मिट्टी धंस गई थी। शनिवार सुबह तब जब लोग सुबह जागे...
कुम्भ से पहले चौड़ा किए गए शिवकुटी डॉट पुल के पास ट्रैक के बगल की मिट्टी पहली तेज बारिश में ही  धंस गई। शुक्रवार को आधी रात हुई  बारिश के दौरान ही मिट्टी धंस गई थी।  शनिवार सुबह तब  जब लोग सुबह जागे...
2/ 3कुम्भ से पहले चौड़ा किए गए शिवकुटी डॉट पुल के पास ट्रैक के बगल की मिट्टी पहली तेज बारिश में ही धंस गई। शुक्रवार को आधी रात हुई बारिश के दौरान ही मिट्टी धंस गई थी। शनिवार सुबह तब जब लोग सुबह जागे...
कुम्भ से पहले चौड़ा किए गए शिवकुटी डॉट पुल के पास ट्रैक के बगल की मिट्टी पहली तेज बारिश में ही  धंस गई। शुक्रवार को आधी रात हुई  बारिश के दौरान ही मिट्टी धंस गई थी।  शनिवार सुबह तब  जब लोग सुबह जागे...
3/ 3कुम्भ से पहले चौड़ा किए गए शिवकुटी डॉट पुल के पास ट्रैक के बगल की मिट्टी पहली तेज बारिश में ही धंस गई। शुक्रवार को आधी रात हुई बारिश के दौरान ही मिट्टी धंस गई थी। शनिवार सुबह तब जब लोग सुबह जागे...
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादSun, 07 Jul 2019 12:33 AM
ऐप पर पढ़ें

कुम्भ से पहले चौड़ा किए गए शिवकुटी डॉट पुल के पास ट्रैक के बगल की मिट्टी पहली तेज बारिश में ही धंस गई। शुक्रवार को आधी रात हुई बारिश के दौरान ही मिट्टी धंस गई थी। शनिवार सुबह तब जब लोग सुबह जागे तो पता चला। सुबह की सैर के लिए निकले लोगों ने काफी मिट्टी बही देखकर ट्रैक के लिए खतरा जताया।

कुछ ही देर में वहां काफी भीड़ जुट गई।डॉट पुल के पास ट्रैक के बगल की काफी मिट्टी धंसने की सूचना से उत्तर रेलवे के प्रयाग में तैनात अफसरों-कर्मचारियों तक पहुंची। सूचना पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर अपने कर्मचारियों को लेकर पहुंचे। वहां मौजूद लोग मिट्टी धंसी देखकर ट्रेन परिचालन को असुरक्षित मान रहे थे। सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने मौके का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मिट्टी धंसी है लेकिन ट्रैक उस जगह से काफी दूर पर है। इससे रेल परिचालन को खतरा नहीं है। उनका कहना है कि मिट्टी कटान से बचाव के उपाय किए जा रहे हैं, ताकि आगे होने वाली बारिश में और कटान ट्रैक के लिए खतरा न खड़े।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें