ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशचांदी की आकर्षक पालकियों पर निकलेगी पेशवाई

चांदी की आकर्षक पालकियों पर निकलेगी पेशवाई

कुम्भ में पांच से 15 लाख रुपये में अखाड़ों में कराई जाएगी तैयार

चांदी की आकर्षक पालकियों पर निकलेगी पेशवाई
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादMon, 16 Jul 2018 11:45 AM
ऐप पर पढ़ें

कुम्भ के दौरान अखाड़ों की पेशवाई भव्य हो इसके लिए अखाड़ों की ओर से हाथी, घोड़ों के साथ बैंडबाजों की बुकिंग शुरू हो गई है। पेशवाई में अखाड़ों के संस्थापक का सिंहासन भी आकर्षक रहे इसके लिए सभी अखाड़ों की ओर से चांदी की भव्य पालकी तैयार कराई जाएगी। पालकी तैयार करने के लिए कोलकाता, मणिपुर, वाराणसी के कारीगारों को बुलाया जाएगा।

पेशवाई के लिए अखाड़ों के मुख्यालयों में 12 किलो से लेकर 30 किलो चांदी की पालकी तैयार कराई जाएगी। वहीं कई अखाड़ों की ओर से पुरानी चांदी की पालकी में 12 किलो से लेकर 20 किलो तक अतिरिक्त चांदी चढ़वाई जाएगी। अखाड़ों में चांदी की पालकी बनाने का कार्य सितम्बर से शुरू होगा। पेशवाई के लिए ज्यादातर अखाड़ों की ओर से पंद्रह लाख रुपये तक की पालकी तैयार कराई जाएगी। सूत्रों की मानें तो 13 में से सात अखाड़े ने इस बार अपने संस्थापक का चित्र नई पालकी में रखने का निर्णय लिया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि और महामंत्री हरिगिरि ने बताया कि सभी अखाड़े कुम्भ और महाकुम्भ में आते हैं। इस मौके पर भव्य पेशवाई निकाली जाती है। अखाड़ों के संस्थापक पूजनीय होते हैं इसलिए उनका सिंहासन चांदी की पालकी से तैयार किया जाता है। इस बार ज्यादातर अखाड़े 20 से 30 किलो चांदी से पालकी तैयार कराएंगे। पालकी बनाने के लिए तैयारियों शुरू कर ली गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें