ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसात जुलाई को होगी पीसीएस की निरस्त परीक्षा

सात जुलाई को होगी पीसीएस की निरस्त परीक्षा

गलत पेपर बंटने के कारण निरस्त की गई लोक सेवा आयोग की पीसीएस मेन्स 2017 की सामान्य हिन्दी और निबंध की परीक्षा सात जुलाई को...

सात जुलाई को होगी पीसीएस की निरस्त परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादSun, 24 Jun 2018 01:28 PM
ऐप पर पढ़ें

गलत पेपर बंटने के कारण निरस्त की गई लोक सेवा आयोग की पीसीएस मेन्स 2017 की सामान्य हिन्दी और निबंध की परीक्षा सात जुलाई को होगी। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि परीक्षा सुबह 9.30 से 12.30 बजे और दोपहर दो से पांच बजे तक इलाहाबाद और लखनऊ में बनाए गए केंद्रों पर ये पेपर होंगे।

यह परीक्षा 19 जून को होनी थी लेकिन जीआईसी इलाहाबाद में दूसरी पाली में होने वाले निबंध का पेपर गलती से पहली ही पाली में बंट जाने के कारण आयोग ने परीक्षा निरस्त कर दी थी। इस समय पीसीएस 2017 की विषयगत परीक्षाएं चल रही हैं, जो छह जुलाई तक चलेंगी। विषयगत परीक्षा समाप्त होने के तत्काल बाद सामान्य हिन्दी और निबंध की परीक्षा कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें