ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशइलाहाबाद में 36 साल में नहीं इतनी बरसात

इलाहाबाद में 36 साल में नहीं इतनी बरसात

इस साल तो बादल इतने मेहरबान हो गए कि 25 जुलाई तक ही 579.8 मिमी बरसात हो गई। इससे संगम नगरी में बारिश का पिछले 36 साल का रिकार्ड टूट गया। मौसम विभाग के पास 1981 से अब तक के आंकड़ें उपलब्ध है। इस...

इलाहाबाद में 36 साल में नहीं इतनी बरसात
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादWed, 26 Jul 2017 11:57 AM
ऐप पर पढ़ें

इस साल तो बादल इतने मेहरबान हो गए कि 25 जुलाई तक ही 579.8 मिमी बरसात हो गई। इससे संगम नगरी में बारिश का पिछले 36 साल का रिकार्ड टूट गया। मौसम विभाग के पास 1981 से अब तक के आंकड़ें उपलब्ध है। इस दौरान किसी भी साल जुलाई में इतनी बरसात नहीं हुई। इससे पूर्व सबसे अधिक बरसात जुलाई 2012 में 522.4 मिमी हुई थी। जबकि जुलाई की औसत बारिश 258.6 मिमी है। इस महीने में अधिक बारिश की एक वजह यह भी रही कि पिछले पखवाड़े अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से आए मानसूनी बादल टकरा गए थे। इससे दो दिन तक लगातार बारिश होती रही। इसके बाद कई दिन घंटों मूसलधार बरसात हुई। बीती रात भी बादल थम गए। सोमवार को रात ढाई बजे से मंगलवार को सुबह 71.2 मिमी बरसात हो गई। झमाझम बारिश से शहर के कई मोहल्लों में पानी भर गया। सड़कें व गलियां भी लबालब हो गईं। सुबह शहर के लोग उठे तो हर तरफ पानी भरा हुआ था। झमाझम बारिश भी हो रही थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें