ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमोनिरबा में नवाजे गए प्रतिभावान मेधावी

मोनिरबा में नवाजे गए प्रतिभावान मेधावी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में शुक्रवार को ‘अभिनंदन 2019 का आयोजन हुआ। समारोह में विभाग के यूपीपीएससी, एमपीपीएससी एवं उच्च शिक्षा सेवा आयोग में चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया...

मोनिरबा में नवाजे गए प्रतिभावान मेधावी
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादSat, 21 Sep 2019 02:26 AM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में शुक्रवार को ‘अभिनंदन 2019 का आयोजन हुआ। समारोह में विभाग के यूपीपीएससी, एमपीपीएससी एवं उच्च शिक्षा सेवा आयोग में चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसमें से 11 शोधार्थी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर और नायब तहसीलदार, बैंक मैनेजर, खाद्य निगम मैनेजर एवं अकाउंटेंट शामिल हैं।

मुख्य अतिथि कार्यवाहक कुलपति प्रो. केएस मिश्र ने सभी सफल अभ्यर्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कहा, यह इविवि के लिए एक गौरवमई क्षण है। इस प्रकार के समारोह से छात्र-छात्राओं में एक नई प्रतियोगी भावना का विकास होगा।

अध्यक्षता कर रहे विभागाध्यक्ष प्रो. एके सिंघल ने बताया कि इसका उद्देश्य विभाग के शोधार्थियों एवं समस्त छात्र-छात्राओं को प्रेरित करना है। डॉ. अन्विता रघुवंशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इन्हें किया गया सम्मानित

सारिका सुहील असिस्टेंट प्रोफेसर, रजनी कांत गुप्ता असिस्टेंट मैनेजर, सर्वेश सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर, विशाल सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर, रूपम चंद्र असिस्टेंट मैनेजर, अविनाश कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर, गरूण कुमार सेठ असिस्टेंट प्रोफेसर, गोनू तिवारी पीओ, बलवंत बारी असिस्टेंट प्रोफेसर, संजय सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर, पंकज तिवारी पीसीएस, श्वेता सिंह अकाउंटेंट, बाल गोविंद शुक्ल असिस्टेंट प्रोफेसर, संजय कुमार पांडेय नायब तहसीलदार, हिमांशु कुशवाहा असिस्टेंट प्रोफेसर, कुलदीप सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर, सुरभि केसरवानी असिस्टेंट प्रोफेस को सम्मानित किया गया।

विकास सिंह रहे यूपी टॉपर

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से कामर्स विषय में विकास यूपी टॉपर रहे हैं। रूपम चंद्र के स्थान पर मा और डॉ. संजय पांडेय के स्थान पर उनकी बहन ने सम्मान को लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें