ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशनीट काउंसिलिंग : दो दिन में 621 ने अभ्यर्थियों ने कराया सत्यापन

नीट काउंसिलिंग : दो दिन में 621 ने अभ्यर्थियों ने कराया सत्यापन

नीट की काउंसिलिंग शुरू हो गई है और दो दिनों में अब तक 621 अभ्यर्थियों ने सत्यापन करा लिया है। गुरुवार को दूसरे दिन कुल 340 अभ्यर्थी प्रपत्रों का सत्यापन कराने पहुंचे थे जिनमें से 263 का सत्यापन हो...

नीट काउंसिलिंग : दो दिन में 621 ने अभ्यर्थियों ने कराया सत्यापन
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादThu, 27 Jun 2019 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नीट की काउंसिलिंग शुरू हो गई है और दो दिनों में अब तक 621 अभ्यर्थियों ने सत्यापन करा लिया है। गुरुवार को दूसरे दिन कुल 340 अभ्यर्थी प्रपत्रों का सत्यापन कराने पहुंचे थे जिनमें से 263 का सत्यापन हो सका। शेष के सभी प्रपत्र पूरे नहीं होने पर उन्हें 29 तारीख को फिर बुलाया गया है।

काउंसिलिंग के पहले दिन एक से 4000 रैंक तक वालों का सत्यापन हुआ था जिसमें 461 विद्यार्थी पहुंचे थे। इनमें से 361 का सत्यापन हुआ था। दूसरे दिन 4001 से 9000 रैंक वालों में गुरुवार को 340 में से 263 अभ्यर्थियों के प्रपत्रों का सत्यापन पूर्ण हुआ है। शुक्रवार को 9001 से 14000 तक रैंक वाले अभ्यर्थियों का सत्यापन होगा। जबकि शनिवार को 14 हजार रैंक से अधिक वाले एवं छूटे अभ्यर्थियों का सत्यापन होगा।

इसके बाद nic की वेबसाइट खोली जाएगी। चार से सात जुलाई तक अभ्यर्थियों को विकल्प लॉक करने होंगे। आठ जुलाई को इसका परिणाम निकलेगा। नोडल इंचार्ज डॉ. आरबी लाल ने बताया कि 29 तारीख तक सभी अभ्यर्थियों के प्रपत्रों का सत्यापन हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें