ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबारिश से फीका हुआ नवरात्र, रामलीला व दशहरा

बारिश से फीका हुआ नवरात्र, रामलीला व दशहरा

सितंबर से शुरू हुआ भारी बारिश का सिलसिला थमा नहीं है। नवरात्र और दशहरा उत्सव को बारिश ने फीका कर दिया। बुधवार को मूसलाधार बारिश से पथरचट्टी, कटरा और सिविल लाइंस की रामलीला नहीं हो सकी। कई दुर्गा पूजा...

सितंबर से शुरू हुआ भारी बारिश का सिलसिला थमा नहीं है। नवरात्र और दशहरा उत्सव को बारिश ने फीका कर दिया। बुधवार को मूसलाधार बारिश से पथरचट्टी, कटरा और सिविल लाइंस की रामलीला नहीं हो सकी। कई दुर्गा पूजा...
1/ 3सितंबर से शुरू हुआ भारी बारिश का सिलसिला थमा नहीं है। नवरात्र और दशहरा उत्सव को बारिश ने फीका कर दिया। बुधवार को मूसलाधार बारिश से पथरचट्टी, कटरा और सिविल लाइंस की रामलीला नहीं हो सकी। कई दुर्गा पूजा...
सितंबर से शुरू हुआ भारी बारिश का सिलसिला थमा नहीं है। नवरात्र और दशहरा उत्सव को बारिश ने फीका कर दिया। बुधवार को मूसलाधार बारिश से पथरचट्टी, कटरा और सिविल लाइंस की रामलीला नहीं हो सकी। कई दुर्गा पूजा...
2/ 3सितंबर से शुरू हुआ भारी बारिश का सिलसिला थमा नहीं है। नवरात्र और दशहरा उत्सव को बारिश ने फीका कर दिया। बुधवार को मूसलाधार बारिश से पथरचट्टी, कटरा और सिविल लाइंस की रामलीला नहीं हो सकी। कई दुर्गा पूजा...
सितंबर से शुरू हुआ भारी बारिश का सिलसिला थमा नहीं है। नवरात्र और दशहरा उत्सव को बारिश ने फीका कर दिया। बुधवार को मूसलाधार बारिश से पथरचट्टी, कटरा और सिविल लाइंस की रामलीला नहीं हो सकी। कई दुर्गा पूजा...
3/ 3सितंबर से शुरू हुआ भारी बारिश का सिलसिला थमा नहीं है। नवरात्र और दशहरा उत्सव को बारिश ने फीका कर दिया। बुधवार को मूसलाधार बारिश से पथरचट्टी, कटरा और सिविल लाइंस की रामलीला नहीं हो सकी। कई दुर्गा पूजा...
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादThu, 03 Oct 2019 02:07 PM
ऐप पर पढ़ें

सितंबर से शुरू हुआ भारी बारिश का सिलसिला थमा नहीं है। नवरात्र और दशहरा उत्सव को बारिश ने फीका कर दिया। बुधवार को मूसलाधार बारिश से पथरचट्टी, कटरा और सिविल लाइंस की रामलीला नहीं हो सकी। कई दुर्गा पूजा पंडालों में पानी भर जाने से मुसीबत खड़ी हो गई है। गुरुवार को भी जोरदार बारिश का सिलसिला जारी रहा।

इस साल अगस्त के तुलना में सितंबर में ज्यादा बारिश हुई। क्वार महीने में जबकि बारिश विदा हो जाती है, लेकिन हालत यह है कि भादो की तरह मेघ बरस रहे हैं। सितंबर के आखिर में लगातार इतनी बारिश हो गई कि शहर की रामलीलाओं के मंचन और दुर्गापूजा के आयोजन में व्यवधान उपस्थित हुआ। मोहल्लों और आयोजन स्थलों पर घुटनों तक पानी भर जाने से और कुर्सियां, मैट, पर्दे, तिरपाल आदि भीग जाने से व्यवस्था नहीं हो सकी। बिजली के केबल बिछे होने से करंट दौड़ने का खतरा अलग से बना हुआ है। इन्हीं वजहों से आयोजकों को बुधवार को होने वाली पथरचट्टी, कटरा और सिविल लाइंस की रामलीला का मंचन स्थगित करनी पड़ी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें