ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकॉमर्स प्रदर्शनी में छाया जीएसटी व विमुद्रीकरण का मुद्दा

कॉमर्स प्रदर्शनी में छाया जीएसटी व विमुद्रीकरण का मुद्दा

बच्चों में व्यावहारिक ज्ञान और वाणिज्य विषय की बुनियादी समझ विकसित करने के लिए ब्वॉयज हाईस्कूल (बीएचएस) और कॉलेज के वाणिज्य क्लब की ओर से शनिवार को प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसमें कक्षा 9 से 12 तक के...

कॉमर्स प्रदर्शनी में छाया जीएसटी व विमुद्रीकरण का मुद्दा
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादMon, 31 Jul 2017 04:11 PM
ऐप पर पढ़ें

बच्चों में व्यावहारिक ज्ञान और वाणिज्य विषय की बुनियादी समझ विकसित करने के लिए ब्वॉयज हाईस्कूल (बीएचएस) और कॉलेज के वाणिज्य क्लब की ओर से शनिवार को प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसमें कक्षा 9 से 12 तक के करीब 200 छात्रों ने जूनियर और सीनियर वर्ग में भाग लिया। जूनियर श्रेणी में कक्षा 9 और 10 के छात्रों ने पावरपॉइंट और चार्ट के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। जबकि कक्षा 11 और 12 के सीनियर छात्रों ने वर्किंग और नॉन-वकिंर्ग मॉडल में भाग लिया। सभी 67 प्रस्तुतियों में से 31 जूनियर जबकि 36 सीनियर श्रेणी की रही। समकालीन मुद्दों पर आधारित विषयों में छात्रों ने बेहतरीन प्रस्तुति की जैसे गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी), विमुद्रीकरण, इवोल्यूशन ऑफ मनी, पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम, एक आधुनिक गांव, विदेशी मुद्रा, बाजार, विज्ञापन इत्यादि की अत्यधिक सराहना हुई। बीएचएस प्रिंसिपल डीए ल्यूक ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक के. घिल्डियाल, नवनीत अग्रवाल और असित हाजेला निर्णायक मंडल में शामिल रहे। परिणाम पर एक नजर कक्षा 9 और 10: चार्ट- प्रथम: मनन देव सिंह, अनवर ए रिजवी द्वितीय: नील तुलसीयानी, अभिजीत राज तृतीय: आकाश नारायण, शायन शुजा प्रेजेंटेशन प्रथम: शिवांश मोहन, शुक्मान एस सागर द्वितीय: हेमंत गुप्ता, अपूर्व सिंह तृतीय: आर्यन सिंह, कुशाल साहू कक्षा 11 और 12: वर्किंग मॉडल्स- प्रथम: तनिष्क गोयल, नमन अग्रवाल, साहस अरोड़ा, ऋषभ छाबड़िया द्वितीय: अनस अहमद, शम्स जाकी खान, मोहम्मद मोहसिन, सैयद एम रशीद हुसैन तृतीय: रिषभ सिंह, सुमित सिंह, शाश्वत शुक्ला, प्रांशु मेहरोत्रा नॉन-वर्किंग मॉडल्स: प्रथम: लक्ष, शिवांश अग्रवाल, सार्थक अग्रवाल द्वितीय: सुशांत गुप्ता, हरिस, बिश्वरूप बागची तृतीय: पीयूष मिश्रा, माधव अग्रवाल, जैन-उल-इस्लाम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें