ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशशहीदों की पत्नियों को किया गया सम्मानित

शहीदों की पत्नियों को किया गया सम्मानित

पुलिस स्मृति दिवस पर रविवार को धूमनगंज स्थित चतुर्थ वाहिनी पीएसी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में देश सेवा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों की पत्नियों को सम्मानित किया...

शहीदों की पत्नियों को किया गया सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादMon, 22 Oct 2018 01:23 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस स्मृति दिवस पर रविवार को धूमनगंज स्थित चतुर्थ वाहिनी पीएसी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में देश सेवा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों की पत्नियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित एडीजी जोन एसएन साबत, आईजी रेंज मोहित अग्रवाल, डीआईजी कुम्भ केपी सिंह, एसएसपी नितिन तिवारी, एएसपी सुकीर्ति माधव समेत अन्य अफसरों ने शहीदों को सलामी दी। शहीदों को नमन करने के बाद संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी पत्नियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न व शॉल भेंट किया गया। साथ ही शहीदों के परिवारवालों की समस्याओं को भी अधिकारियों ने सुना और निस्तारण का भरोसा दिलाया। इसी क्रम में पुलिस लाइन में भी आयोजन हुआ जहां कई स्कूली बच्चों के लिए निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता हुई। विजयी प्रतिभागियों को एसएसपी ने पुरस्कृत भी किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें