ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकंपकपाती ठंड में कल्पवासियों ने सुना प्रवचन

कंपकपाती ठंड में कल्पवासियों ने सुना प्रवचन

खाकचौक के पास संत माधवदास के शिविर में शुक्रवार शाम को प्रवचन चल रहा था। भगवान कृष्ण पर आधारित प्रवचन सुनने के लिए कंपकंपाते हुए श्रद्धालु बैठे थे। पंडाल खुला होने के कारण लोग कांप रहे थे। आसपास एक...

कंपकपाती ठंड में कल्पवासियों ने सुना प्रवचन
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादFri, 05 Jan 2018 07:16 PM
ऐप पर पढ़ें

खाकचौक के पास संत माधवदास के शिविर में शुक्रवार शाम को प्रवचन चल रहा था। भगवान कृष्ण पर आधारित प्रवचन सुनने के लिए कंपकंपाते हुए श्रद्धालु बैठे थे। पंडाल खुला होने के कारण लोग कांप रहे थे। आसपास एक भी जगह अलाव का बंदोबस्त नहीं था। ये हाल केवल एक संत या कल्पवासी का नहीं बल्कि पूरे मेला क्षेत्र का है। ठंड बढ़ने के साथ ही कल्पवासियों की हालत खराब हो रही है। प्रशासन ने मेला क्षेत्र में अलाव का बंदोबस्त किया तो है लेकिन प्रमुख चौराहों पर। कल्पवासियों के शिविर के या संतों के शिविर के आस-पास इसका कोई इंतजाम नहीं है। संतों के शिविरों में सुबह और शाम का प्रवचन लोगों को ठंड में ही सुनना पड़ रहा है। शुक्रवार केा ठंड अधिक होने के कारण हालात और अधिक खराब हो गई। कल्पवासियों का कहना है कि कम से कम तीर्थ पुरोहितों और संतों के शिविर के आस-पास अलाव का बंदोबस्त करना चाहिए। जिससे लोगों को अधिक परेशानी न हो।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें