ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशहाथी पर सज, धजकर चले कृष्ण-बलदाऊ

हाथी पर सज, धजकर चले कृष्ण-बलदाऊ

शहर के ऐतिहासिक दधिकांदो मेला का पांचवा पंडाव गुरुवार को कीडगंज स्थित शंकर लाल भार्गव मार्ग रहा। पांरपरिक रूप से सजे मेले में त्रिपेणी मार्ग से लेकर मसुरियन माई मंदिर तक भव्य रोशनी मेले की छवि का...

शहर के ऐतिहासिक दधिकांदो मेला का पांचवा पंडाव गुरुवार को कीडगंज स्थित शंकर लाल भार्गव मार्ग रहा। पांरपरिक रूप से सजे मेले में त्रिपेणी मार्ग से लेकर मसुरियन माई मंदिर तक भव्य रोशनी मेले की छवि का...
1/ 3शहर के ऐतिहासिक दधिकांदो मेला का पांचवा पंडाव गुरुवार को कीडगंज स्थित शंकर लाल भार्गव मार्ग रहा। पांरपरिक रूप से सजे मेले में त्रिपेणी मार्ग से लेकर मसुरियन माई मंदिर तक भव्य रोशनी मेले की छवि का...
शहर के ऐतिहासिक दधिकांदो मेला का पांचवा पंडाव गुरुवार को कीडगंज स्थित शंकर लाल भार्गव मार्ग रहा। पांरपरिक रूप से सजे मेले में त्रिपेणी मार्ग से लेकर मसुरियन माई मंदिर तक भव्य रोशनी मेले की छवि का...
2/ 3शहर के ऐतिहासिक दधिकांदो मेला का पांचवा पंडाव गुरुवार को कीडगंज स्थित शंकर लाल भार्गव मार्ग रहा। पांरपरिक रूप से सजे मेले में त्रिपेणी मार्ग से लेकर मसुरियन माई मंदिर तक भव्य रोशनी मेले की छवि का...
शहर के ऐतिहासिक दधिकांदो मेला का पांचवा पंडाव गुरुवार को कीडगंज स्थित शंकर लाल भार्गव मार्ग रहा। पांरपरिक रूप से सजे मेले में त्रिपेणी मार्ग से लेकर मसुरियन माई मंदिर तक भव्य रोशनी मेले की छवि का...
3/ 3शहर के ऐतिहासिक दधिकांदो मेला का पांचवा पंडाव गुरुवार को कीडगंज स्थित शंकर लाल भार्गव मार्ग रहा। पांरपरिक रूप से सजे मेले में त्रिपेणी मार्ग से लेकर मसुरियन माई मंदिर तक भव्य रोशनी मेले की छवि का...
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादFri, 13 Sep 2019 01:16 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर के ऐतिहासिक दधिकांदो मेला का पांचवा पंडाव गुरुवार को कीडगंज स्थित शंकर लाल भार्गव मार्ग रहा। पांरपरिक रूप से सजे मेले में त्रिपेणी मार्ग से लेकर मसुरियन माई मंदिर तक भव्य रोशनी मेले की छवि का निखार रही थी। दोपहर हुई बारिश से झांकियों को सजाने में व्यवधान जरूर आया लेकिन मौसम साफ होने पर दल के साथ सज-धज कर निकलीं। डीजे पर प्रतिबंध होने से बैंड पार्टी के एक दर्जन कलाकार ढोल, तोश के धुन पर कतरब पेश किया।

दल का शुभांरभ पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन में भगवान कृष्ण-बलदाऊ के आरती पूजन से किया गया। विशिष्ट अतिथि विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, महंत शिवानंद, व्यास मुनि, कमेटी के अध्यक्ष प्रण विजय सिंह, महामंत्री सत्येन्द्र तिवारी ने पंडित अंकुश शर्मा के आचार्यत्व में भगवान का आरती पूजन किया।

हाथी पर रखे चांदी के हौदे पर विराजमान होकर कृष्ण-बलदाऊ सजधज कर दर्शन के लिए निकले। भगवान की सवारी त्रिवेणी रोड स्थित नाटी इमली के पेड़ से एडीसी होते हुए दल मसुरियन माई मंदिर पहुंची। दल के आगे-आगे हाथी, घोड़े के साथ पदाधिकारी पारंपरिक ध्वज पताका लेकर चल रहे थे। जगह-जगह लोगों ने दल पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों ने मेले में खाने-पीने की वस्तुओं और खिलौनों की खरीदारी की।

दल में आठ भव्य चौकियां सजधज कर निकली। गणेश, हनुमान, राधा-कृष्ण के साथ स्वतंत्रता सेनानी डॉ. राम याद सिंह की स्मृति में आकर्षक चौकी सजायी गयी। यह विशेष शृंगार चौकी घूमती हुई लोगों को आकर्षित कर रही थी। चौकियों का दल मंसुरिया माई मंदिर से पुलिस बूथ चौराहा, आर्य कन्या चौराहा, मुठ्ठीगंज बड़ा चौराहा, गऊघाट, बारखंभा पुलिस बूथ होते हुए मंदिर में समाप्त हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें