ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशएलएलबी में दाखिले के लिए करेंट अफेयर्स पर भी रखें नजर

एलएलबी में दाखिले के लिए करेंट अफेयर्स पर भी रखें नजर

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की एलएलबी (त्रिवर्षीय) प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स पर नजर रखने के साथ ही अंग्रेजी और हिन्दी भाषा पर भी मजबूत पकड़ बनानी होगी। प्रवेश परीक्षा में पूछे...

एलएलबी में दाखिले के लिए करेंट अफेयर्स पर भी रखें नजर
Center,AllahabadSat, 27 May 2017 12:47 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की एलएलबी (त्रिवर्षीय) प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स पर नजर रखने के साथ ही अंग्रेजी और हिन्दी भाषा पर भी मजबूत पकड़ बनानी होगी। प्रवेश परीक्षा में पूछे जाने वाले 300 अंकों के 150 प्रश्नों में से 200 अंकों के कुल 100 प्रश्न इन्हीं से जुड़े हुए होंगे। तीन खंडों में होगा एलएलबी का पेपर एलएलबी प्रवेश परीक्षा का पेपर तीन खंडों में होगा। पहला लैंग्वेज कांप्रिहेन्शन का होगा। इस खंड के 50 प्रश्नों में से 25 प्रश्न हिन्दी और 25 अंग्रेजी के होंगे। दूसरा खंड जनरल अवेयरनेस एंड करेंट अफेयर्स का होगा। इसमें कुल 50 प्रश्न होंगे जबकि तीसरा खंड रिजनिंग, मेंटल एबिलिटी एण्ड लीगल एप्टीट्यूड का होगा। इसमें 25 प्रश्न रिजनिंग एण्ड मेंटल एबिलिटी तथा शेष 25 प्रश्न लीगल एप्टीट्यूड के होंगे। प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा। इस प्रकार कुल 300 अंकों के कुल 150 प्रश्न होंगे। बीएएलएलबी में अंग्रेजी पर होगा जोर बीएएलएलबी (पांच वर्षीय विधि) की प्रवेश परीक्षा का पेपर भी तीन खंडों में होगा। इसमें प्रवेश चाहने वाले अभ्यर्थियों को अंग्रेजी पर खास जोर देना होगा क्योंकि पहले खंड में लैंग्वेज कांप्रिहेन्शन के जो 50 प्रश्न होंगे, उनमें 40 प्रश्न अंग्रेजी के होंगे जबकि हिन्दी के मात्र दस प्रश्न ही होंगे। दूसरे खंड में जनरल अवेयरनेस एंड करेंट अफेयर्स के 50 प्रश्न होंगे जबकि तीसरे खंड में रिजनिंग एंड मेंटल एबिलिटी के 25 और लीगल एप्टीट्यूड के 25 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न दो-दो नंबर का होगा। इस प्रकार कुल 300 अंकों के कुल 150 प्रश्न होंगे। सीटें कम होने से तगड़ा होगा मुकाबला समय से मंजूरी न लेने से नाराज बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने पिछले साल एलएलबी और बीएएलएलबी की सीटों में कटौती कर दी थी। अब इविवि, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज (एडीसी) और सीएमपी डिग्री कॉलेज में एलएलबी की 300-300 सीटें रह गई हैं जबकि पूर्व में सीटों की संख्या 493-493 थी। इसी प्रकार इविवि में बीएएलएलबी की सीट 123 के स्थान पर 120 हो गई हैं। न्यूनतम कट ऑफ, गैप कटौती भी विधि प्रवेश परीक्षा में भी न्यूनतम कट ऑफ अनिवार्य होगा। सामान्य अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम तीस तो ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत अंक पाना अनिवार्य होगा। ईयर गैप होने पर प्रवेश परीक्षा प्राप्तांक में पांच से 15 प्रतिशत की कटौती भी की जाएगी। प्रवेश परीक्षाएं बीएएलएलबी 31 मई 2 से 4.30 बजे एलएलबी (त्रिवर्षीय) सात जून नौ से 11.30 बजे आवेदकों की संख्या एलएलबी 12369 बीएएलएलबी 4036

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें