ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशवाराणसी के लिए भेजी गईं कानपुर की बसें

वाराणसी के लिए भेजी गईं कानपुर की बसें

सावन महीने के तीसरे सोमवार को इलाहाबाद से वाराणसी जाने वाले मुसाफिरों को परेशानी हुई। इलाहाबाद वाराणसी के बीच सुबह बसें न होने के कारण रोडवेज ने कानपुर की बसों को वाराणसी के लिए रवाना किया। इसके बाद...

वाराणसी के लिए भेजी गईं कानपुर की बसें
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादMon, 24 Jul 2017 12:47 PM
ऐप पर पढ़ें

सावन महीने के तीसरे सोमवार को इलाहाबाद से वाराणसी जाने वाले मुसाफिरों को परेशानी हुई। इलाहाबाद वाराणसी के बीच सुबह बसें न होने के कारण रोडवेज ने कानपुर की बसों को वाराणसी के लिए रवाना किया। इसके बाद सुबह कुछ भीड़ कम हुई। इलाहाबाद वाराणसी मार्ग सावन महीने में वनवे किए जाने के कारण बसों के परिचालन में परेशानी हो रही है। रविवार को ज्यादा जाम होने के कारण शाम को तमाम बसें इलाहाबाद नहीं पहुंच सकीं। लगभग 10 बसें इलाहाबाद में रविवार रात आई थीं। सुबह सवारियां पहुंची तो इन बसों को वाराणसी के लिए भेजा गया। सुबह आठ बजते-बजते सिविल लाइंस बस अड्डे पर वाराणसी की बसें गायब हो गईं। यात्री आए तो रोडवेज अफसरों ने कानपुर की तीन बसों को वाराणसी के लिए रवाना किया। अफसरों ने बताया कि कानपुर की सवारियां नहीं थी इसलिए बसों को डायवर्ट किया गया। बसें रास्ते में हैं। पहुंचेगी तो उनको कानपुर रूट पर चला दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें