ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशविघ्नहर्ता की अगुवाई में निकले कान्हा और बलदाऊ

विघ्नहर्ता की अगुवाई में निकले कान्हा और बलदाऊ

रसूलाबाद, तेलियरगंज का दधिकांदो मेला शनिवार को स्वच्छता और सामाजिक कुरीतियों के प्रति लोगो को जागरूक करने के साथ लगा। पूरे मेला क्षेत्र को आकर्षक बिजली की झालरों से सजाया गया। शाम ढलते ही पूरा मेला...

रसूलाबाद, तेलियरगंज का दधिकांदो मेला शनिवार को स्वच्छता और सामाजिक कुरीतियों के प्रति लोगो को जागरूक करने के साथ लगा। पूरे मेला क्षेत्र को आकर्षक बिजली की झालरों से सजाया गया। शाम ढलते ही पूरा मेला...
1/ 2रसूलाबाद, तेलियरगंज का दधिकांदो मेला शनिवार को स्वच्छता और सामाजिक कुरीतियों के प्रति लोगो को जागरूक करने के साथ लगा। पूरे मेला क्षेत्र को आकर्षक बिजली की झालरों से सजाया गया। शाम ढलते ही पूरा मेला...
रसूलाबाद, तेलियरगंज का दधिकांदो मेला शनिवार को स्वच्छता और सामाजिक कुरीतियों के प्रति लोगो को जागरूक करने के साथ लगा। पूरे मेला क्षेत्र को आकर्षक बिजली की झालरों से सजाया गया। शाम ढलते ही पूरा मेला...
2/ 2रसूलाबाद, तेलियरगंज का दधिकांदो मेला शनिवार को स्वच्छता और सामाजिक कुरीतियों के प्रति लोगो को जागरूक करने के साथ लगा। पूरे मेला क्षेत्र को आकर्षक बिजली की झालरों से सजाया गया। शाम ढलते ही पूरा मेला...
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादSun, 08 Sep 2019 01:58 AM
ऐप पर पढ़ें

रसूलाबाद, तेलियरगंज का दधिकांदो मेला शनिवार को स्वच्छता और सामाजिक कुरीतियों के प्रति लोगो को जागरूक करने के साथ लगा। पूरे मेला क्षेत्र को आकर्षक बिजली की झालरों से सजाया गया। शाम ढलते ही पूरा मेला क्षेत्र दूधिया रोशनी में नहा उठा। रात में भगवान गणेश की अगुवाई में हाथी पर रखे चांदी के हौदे में भगवान श्रीकृष्ण और बलदाऊ की सवारी निकली तो माखन चोर, मुरलिया वाले, हलधर का जयघोष गूंज उठा। दल में दो दर्जन से अधिक चौकियां शामिल रहीं, जो लोगों को सामाजिक कुप्रथाओं व स्वच्छता के प्रति जागरूक करती रहीं।

रसूलाबाद ठाकुरद्वारा मंदिर में विराजमान राधा-कृष्ण और बलदाऊ की आरती शंख ध्वनि व घंट-घड़ियाल के बीच विधिविधान से की गई। प्रसाद वितरण के बाद दोनों भाई दल-बल के साथ नगर भ्रमण के लिए निकले। 11 फीट ऊंची भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा एक रथ पर आशीर्वाद देने की मुद्रा में दल के आगे-आगे चल रही थी। जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण और बलदाऊ की आरती उतारी गई। बारजों में मौजूद पुरुषों, महिलाओं, युवतियों व बच्चों ने उनपर फूलों की वर्षा की। दल के पीछे महंगाई, बाल विवाह, भ्रष्टाचार, नशामुक्त समाज, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने वाली दो दर्जन से अधिक प्रतीकात्मक चौकियां निकाली गईं। भगवान श्रीकृष्ण और बलदाऊ की सवारी रसूलाबाद ठाकुरद्वारा मंदिर से निकलकर, मेहंदौरी कॉलोनी, अवतार टॉकीज, चुंगी, तेलियरगंज होते हुए आलू गोदाम, महर्षि पतंजलि स्कूल से रसूलाबाद घाट पहुंचकर संपन्न हुई। कान्हा की सवारी के आगे ढोल-ताशा व बैंडबाजा की धुनपर झूमते-नाचते श्रद्धालु चले। दर्जनों लोग हाथ में झंडा, ध्वज-पताका लेकर जयकारा लगाते चले।

शाम होते ही मेला क्षेत्र में रौनक बढ़ती जा रही थी। महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, पूर्व मंत्री डॉ.नरेंद्र कुमार सिंह गौर, विधायक प्रवीण पटेल, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, कमेटी के प्रधान संरक्षक अमर सिंह, अध्यक्ष हनुमान चंद्र चौरसिया, कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल कुशवाहा सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने आरती उतार कर आशीर्वाद लिया। प्रधान संरक्षक अमर सिंह राठौर ने बताया कि प्रशासन ने पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार बेहतर व्यवस्था की है। सफाई, बिजली और सड़क कई दिन पहले ही दुरुस्त करा दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें