ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअवर अभियंताओं की हड़ताल से बंद रहे चार सब स्टेशन

अवर अभियंताओं की हड़ताल से बंद रहे चार सब स्टेशन

पावर कारपोरेशन के अवर अभियंता शनिवार को काम ठप कर जार्जटाउन में सामूहिक उपवास पर बैठ गए। इससे शहर के चार सब स्टेशनों से बिजली आपूर्ति लगभग पांच घंटे तक बंद...

अवर अभियंताओं की हड़ताल से बंद रहे चार सब स्टेशन
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादSat, 22 Sep 2018 09:07 PM
ऐप पर पढ़ें

पावर कारपोरेशन के अवर अभियंता शनिवार को काम ठप कर जार्जटाउन में सामूहिक उपवास पर बैठ गए। इससे शहर के चार सब स्टेशनों से बिजली आपूर्ति लगभग पांच घंटे तक बंद रही।

जिले में दो सौ अवर अभियंता तैनात हैं। इनमें 51 लोगों ने सुबह 10 बजे ही जार्जटाउन स्थित पावर कारपोरेशन के दफ्तर परिसर में सामूहिक उपवास शुरू कर दिया गया था। अन्य लोग उनके साथ प्रदर्शन कर रहे थे। इससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई। मिंटो पार्क में लगे बड़े ट्रांसफार्मर में आई गड़बड़ी से दोपहर 12 बजे फोर्टरोड, बैरहना, गऊघाट व जार्जटाउन सब स्टेशनों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। अधिशासी अभियंता व एसडीओ ने जाकर ट्रांसफार्मर दुरुस्त कराया। दो घंटे बाद दो बजे फिर चारों सब स्टेशन बंद हो गए। फिर दुरुस्त कराया गया। दो घंटे बाद चार बजे मिंटो पार्क में फिर फाल्ट हो गया। इससे सात बजे तक चारों सब स्टेशनों से दो दर्जन मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति ठप रही। फोर्ट रोड सब स्टेशन के एसडीओ शुभम मिश्र का कहना था कि अवर अभियंताओं के कार्य बहिष्कार से काफी परेशानी हुई। वरिष्ठ अधिकारियों को जाकर ट्रांसफार्मर दुरुस्त करवाना पड़ा।

दूसरी जार्जटाउन में सामूहिक उपवास स्थल पर हुई सभा में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के नेताओं ने कहा कि 4600 रुपये का ग्रेड पे 2006 से मिलना चाहिए। लेकिन 2010 से दिया जा रहा है। एरियर अभी तक नहीं मिला। प्रदेश भर में अवर अभियंताओं की भारी कमी है। काम का बोझ बढ़ गया है। इसके साथ पुरानी पेंशन योजना को भी लागू किया जाए।

सभा को आईएम द्विवेदी, जिलाध्यक्ष अजीत पटेल, सचिव विपिन कुमार गुप्ता, बीडी यादव, बृजेश पांडेय, अवधेश कुमार, चन्द्रशेखर, आलोक सिंह, राहुल यादव व ईडी मिश्र सहित कई अभियंताओं ने संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें