ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशट्रांसफार्मर कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने का आदेश रद्द

ट्रांसफार्मर कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने का आदेश रद्द

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को घटिया ट्रांसफार्मर सप्लाई करने पर कंपनी ट्रांसकाम इंडस्ट्रीज को काली सूची में डालने का आदेश रद्द कर दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति आरएसआर मौर्य एवं...

ट्रांसफार्मर कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने का आदेश रद्द
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादFri, 28 Jun 2019 12:31 AM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को घटिया ट्रांसफार्मर सप्लाई करने पर कंपनी ट्रांसकाम इंडस्ट्रीज को काली सूची में डालने का आदेश रद्द कर दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति आरएसआर मौर्य एवं न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने दिया है। कोर्ट ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस देकर नियमानुसार कार्यवाही करने की छूट मुख्य अभियंता को दी है। मुख्य अभियंता ने 23 मई 2019 के आदेश से कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया था। याची का कहना है कि उसे छह मई 19 को मानक के विपरीत ट्रांसफार्मर आपूर्ति करने का नोटिस दिया गया था, जिसका कंपनी ने जवाब भी दे दिया गया लेकिन ब्लैक लिस्ट करने के बारे में कोई नोटिस नहीं दिया गया। याचिका में कहा गया कि कंपनी को सुनवाई का अवसर दिए बगैर ब्लैक लिस्ट कर दिया गया, जो नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के विपरीत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें