ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशइलाहाबाद वाराणसी के बीच बढ़ेंगी ट्रेनें

इलाहाबाद वाराणसी के बीच बढ़ेंगी ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सत्य प्रकाश त्रिवेदी ने विद्युतीकरण के काम और सावन मेले के मद्देनजर इलाहाबाद सिटी से मड़ुआडीह तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। उन्होंने बारिश के मौसम और दृश्यता को...

इलाहाबाद वाराणसी के बीच बढ़ेंगी ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादMon, 10 Jul 2017 09:28 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सत्य प्रकाश त्रिवेदी ने विद्युतीकरण के काम और सावन मेले के मद्देनजर इलाहाबाद सिटी से मड़ुआडीह तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। उन्होंने बारिश के मौसम और दृश्यता को देखते हुए ट्रेन परिचालन के लिए जरूरी निर्देश दिए। यात्री सुरक्षा और संरक्षा को ध्यान में रखकर उन्होंने ट्रैक मरम्मत और हैंडलैंप, टोकन सिस्टम के काम को ठीक से करने के लिए कहा। जीएम ने इलाहाबाद वाराणसी के बीच सड़क मार्ग पर ज्यादा भीड़ होने के कारण ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी के संकेत दिए। स्टेशनों पर बारिश के दौरान शेड की व्यवस्था, साफ-सफाई के निर्देश भी जीएम ने दिए। उन्होंने संरक्षा नियमों के कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि रात के वक्त निरीक्षण कर इसकी रोजाना की रिपोर्ट भेजने के लिए उन्होंने कहा। साथ ही सेफ्टी फुटप्लेट्स के भी औचक निरीक्षण के लिए कहा। इस दौरान कार्यवाहक मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी एवं मुख्य विद्युत इंजीनियर अजय कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक वीके श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) अजय वार्ष्णेय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक पीसी जायसवाल, वरिष्ठ मंडल सिगनल और दूरसंचार इंजीनियर अशुतोष पांडेय, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर बीपी सिंह, मंडल सुरक्षा आयुक्त आरके शर्मा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक अतुल यादव समेत वाराणसी मंडल के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें