ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशतीस मई तक घोषित होगा एलटी ग्रेड भर्ती का पूरा परिणाम

तीस मई तक घोषित होगा एलटी ग्रेड भर्ती का पूरा परिणाम

लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड शिक्षक) भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम जारी करने की मांग को लेकर चल रहा प्रतियोगी छात्रों का क्रमिक अनशन गुरुवार को समाप्त हो गया। प्रतियोगी...

तीस मई तक घोषित होगा एलटी ग्रेड भर्ती का पूरा परिणाम
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादFri, 19 Apr 2019 01:01 PM
ऐप पर पढ़ें

लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड शिक्षक) भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम जारी करने की मांग को लेकर चल रहा प्रतियोगी छात्रों का क्रमिक अनशन गुरुवार को समाप्त हो गया। प्रतियोगी छात्रों का दावा है कि आयोग के उप सचिव एवं मीडिया प्रभारी सुरेंद्र उपाध्याय और आलोक श्रीवास्तव ने तीस मई तक इस भर्ती में शामिल सभी विषयों का परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया।

उनके आश्वासन के बाद इस चेतावनी के साथ अनशन समाप्त किया गया कि तीस मई तक परिणाम घोषित न होने पर प्रतियोगी फिर से बेमियादी अनशन शुरू करेंगे। क्रमिक अनशन पिछले तीन दिनों से चल रहा था। अनशन की अगुवाई कर रहे माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा के संयोजक विक्की खान का कहना है कि अफसरों ने सामाजिक विज्ञान का परिणाम तीस अप्रैल तक जारी करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर दुर्गेश सिंह, कुलदीप सिंह, रीना यादव, अमितेश सिंह, रोहित सिंह, मनीष सिंह आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें