ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदो दिन से दर्जनों मोहल्ले अंधेरे में, फजीहत

दो दिन से दर्जनों मोहल्ले अंधेरे में, फजीहत

रीवा रोड से आई 33 हजार केवीए लाइन में फाल्ट आने से करेलाबाग उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में दो दिन लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ा। बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे गई बिजली कुछ मोहल्लों में गुरुवार शाम को करीब...

दो दिन से दर्जनों मोहल्ले अंधेरे में, फजीहत
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादFri, 26 Jul 2019 02:36 AM
ऐप पर पढ़ें

रीवा रोड से आई 33 हजार केवीए लाइन में फाल्ट आने से करेलाबाग उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में दो दिन लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ा। बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे गई बिजली कुछ मोहल्लों में गुरुवार शाम को करीब आठ बजे आ गई। लेकिन बाकी तीन फीडरों से आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी। तीन फीडर बंद होने से करेलाबाग, यमुना वैली और करेलाबाग पंप की बिजली आपूर्ति ठप होने से लोग परेशान रहे। इन फीडरों को बनाने के बाद शुरू करते ही फिर बिजली धड़ाम हो गई। इसके बाद अधिकारियों ने सभी फीडर बंद कर दिये और निरीक्षण करने के लिए रीवा रोड चले गए। बुधवार को आरफेज में फाल्ट आने से करेलाबाग उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में आपूर्ति बंद हो गई। रातभर कर्मचारी अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट ठीक करते रहे। गुरुवार दोपहर तक आपूर्ति बहाल न होने पर करेली के पहलवान चौराहे पर लोगों ने चक्काजाम भी किया लेकिन पुलिस पहुंचने पर मामला शांत हो गया। दिन में दो लाइन के फाल्ट तो दुरुस्त कर लिए गए लेकिन तीसरी लाइन ठीक करने में उन्हें रात आठ बज गए। इसके बाद कुछ इलाकों जैसे रसूलपुर नूरुल्लाह रोड, शास्त्रीनगर में आपूर्ति बहाल कर दी गई। लेकिन कुछ देर बाद यहां फिर बिजली चली गई। अधीक्षण अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि पांच फीडर ठीक कर लिए गए थे लेकिन तीन फीडर में गड़बड़ी दुरुस्त नहीं हो पा रहे थे। फाल्ट कहां से था यह ढूंढा जा रहा था। रात करीब साढ़े नौ जिन मोहल्लों में बिजली दी गई थी वह भी बंद कर दी गई। सभी फीडरों को बंद कर फाल्ट दुरुस्त करने के लिए लाइन को फिर से जांचने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके बाद एक्सईएन, एसडीओ व अन्य अधिकारी व कर्मचारी समस्या को समझने व दुरुस्त करने के लिए रात करीब दस बजे रीवा रोड निकल गए। जिससे लोगों की रात में बिजली आने की रही-सही उम्मीद भी टूट गई। वहीं दूसरी ओर कालिंदीपुरम में बुधवार रात फुंका 630 केवी का ट्रांसफार्मर शाम सात बजे बदले जाने से लोगों को राहत मिली।बिजली प्रभावित मोहल्लेकरेली का कुछ हिस्सा जैसे शम्स नगर, ए, बी ब्लाक, तुलसीपुर, रसूलपुर, शास्त्रीनगर, सादियापुर, मैकटाउन, नारायनपुरम, लालपुर कॉलोनी, करेलाबाग कालोनी, कलकल विभाग, नगर निगम एसटीपी प्लांट, घाघरा नाला, न्यू एसटीपी प्लांट, ककरहा घाट आदि।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें