ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशहमसफर एक्सप्रेस में जोड़े जाएंगे चार स्लीपर कोच

हमसफर एक्सप्रेस में जोड़े जाएंगे चार स्लीपर कोच

दिल्ली के लिए अक्सर ट्रेन में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस में अब चार स्लीपर कोच भी जोड़े जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए मंजूरी दे दी है।...

हमसफर एक्सप्रेस में जोड़े जाएंगे चार स्लीपर कोच
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादSat, 07 Sep 2019 12:36 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के लिए अक्सर ट्रेन में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस में अब चार स्लीपर कोच भी जोड़े जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। ट्रेन की गति भी बढ़ाकर 130 किमी. प्रति घंटा कर दी गई है। 13 सितंबर से दूरंतो बंद कर शुरू की जा रही हमसफर एक्सप्रेस से मुसाफिरों को यह सहूलियत मिलेगी।

हमसफर एक्सप्रेस में अब तक एसी थ्री कोच ही लगाए जा रहे थे। इससे कम किराए वाले स्लीपर दर्जे में दिल्ली तक सफर करने वालों को यह ट्रेन रास नहीं आ रही थी। प्रयागराज एक्सप्रेस से एक स्लीपर कोच घटाने के बाद कम किराया चुकाने वाले मुसाफिरों के लिए परेशानी और भी खड़ी होने जा रही थी। इसे देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे के जीएम राजीव चौधरी ने हमसफर एक्सप्रेस में स्लीपर कोच जोड़ने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा था। जीएम ने बताया कि इसे मंजूरी दे दी गई है। 13 सितंबर से हमसफर एक्सप्रेस दिल्ली के लिए रोजाना चलेगी। हफ्ते में चार दिन जंक्शन से नई दिल्ली (गाड़ी नंबर 12275/12276) और तीन दिन आनंद बिहार टर्मिनस के लिए (गाड़ी नंबर 22437/22438) चलेगी।

कुल 22 कोच की होगी ट्रेन

हमसफर एक्सप्रेस में चार स्लीपर कोच जोड़ने से यह ट्रेन कुल 22 कोच की होगी। दो पावर कोच और 16 एसी थ्री कोच भी ट्रेन में लगाए जाएंगे। अभी तक ट्रेन कुल 20 कोच की है। चार स्लीपर कोच बढ़ाने के बाद 320 यात्रियों को इस ट्रेन में स्लीपर का सफर मिलने लगेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें