ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपत्नी-बेटे की हत्याकर फॉलोवर ने फांसी लगाई

पत्नी-बेटे की हत्याकर फॉलोवर ने फांसी लगाई

पुलिस लाइन कॉलोनी में रह रहे डीआईजी के फॉलोवर गोविंद नारायण ने सोमवार शाम पत्नी और बड़े बेटे की हत्या करके खुद फांसी लगा ली। दिल दहला देने वाली इस घटना का कारण नहीं पता चल सका है। छोटे बेटे का कहना था...

पुलिस लाइन कॉलोनी में रह रहे डीआईजी के फॉलोवर गोविंद नारायण ने सोमवार शाम पत्नी और बड़े बेटे की हत्या करके खुद फांसी लगा ली। दिल दहला देने वाली इस घटना का कारण नहीं पता चल सका है। छोटे बेटे का कहना था...
1/ 4पुलिस लाइन कॉलोनी में रह रहे डीआईजी के फॉलोवर गोविंद नारायण ने सोमवार शाम पत्नी और बड़े बेटे की हत्या करके खुद फांसी लगा ली। दिल दहला देने वाली इस घटना का कारण नहीं पता चल सका है। छोटे बेटे का कहना था...
पुलिस लाइन कॉलोनी में रह रहे डीआईजी के फॉलोवर गोविंद नारायण ने सोमवार शाम पत्नी और बड़े बेटे की हत्या करके खुद फांसी लगा ली। दिल दहला देने वाली इस घटना का कारण नहीं पता चल सका है। छोटे बेटे का कहना था...
2/ 4पुलिस लाइन कॉलोनी में रह रहे डीआईजी के फॉलोवर गोविंद नारायण ने सोमवार शाम पत्नी और बड़े बेटे की हत्या करके खुद फांसी लगा ली। दिल दहला देने वाली इस घटना का कारण नहीं पता चल सका है। छोटे बेटे का कहना था...
पुलिस लाइन कॉलोनी में रह रहे डीआईजी के फॉलोवर गोविंद नारायण ने सोमवार शाम पत्नी और बड़े बेटे की हत्या करके खुद फांसी लगा ली। दिल दहला देने वाली इस घटना का कारण नहीं पता चल सका है। छोटे बेटे का कहना था...
3/ 4पुलिस लाइन कॉलोनी में रह रहे डीआईजी के फॉलोवर गोविंद नारायण ने सोमवार शाम पत्नी और बड़े बेटे की हत्या करके खुद फांसी लगा ली। दिल दहला देने वाली इस घटना का कारण नहीं पता चल सका है। छोटे बेटे का कहना था...
पुलिस लाइन कॉलोनी में रह रहे डीआईजी के फॉलोवर गोविंद नारायण ने सोमवार शाम पत्नी और बड़े बेटे की हत्या करके खुद फांसी लगा ली। दिल दहला देने वाली इस घटना का कारण नहीं पता चल सका है। छोटे बेटे का कहना था...
4/ 4पुलिस लाइन कॉलोनी में रह रहे डीआईजी के फॉलोवर गोविंद नारायण ने सोमवार शाम पत्नी और बड़े बेटे की हत्या करके खुद फांसी लगा ली। दिल दहला देने वाली इस घटना का कारण नहीं पता चल सका है। छोटे बेटे का कहना था...
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादTue, 22 Oct 2019 02:15 AM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस लाइन कॉलोनी में रह रहे डीआईजी के फॉलोवर गोविंद नारायण ने सोमवार शाम पत्नी और बड़े बेटे की हत्या करके खुद फांसी लगा ली। दिल दहला देने वाली इस घटना का कारण नहीं पता चल सका है। छोटे बेटे का कहना था कि उसके बड़े भाई की बीमारी से पिता तनाव में थे। घटना की सूचना मिलते ही एडीजी समेत जिले के सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है।

पड़ोसी की मदद से खोला दरवाजा

चिल्ली थाना डकोर जिला जालौन का रहने वाला फॉलोवर गोविंद नारायण वर्ष 1994 से परिवार के साथ पुलिस लाइन की टाइप वन कॉलोनी में पहली मंजिल पर रह रहा था। गोविंद के छोटे बेटे भरत के अनुसार वह सुबह काम से निकल गया था। घर पर पिता के अलावा उसकी मां चंदा (53 वर्ष) और बड़ा भाई सुनील (28 वर्ष) थे। शाम तकरीबन पांच बजे पिता डीआईजी कार्यालय से घर लौटे थे लेकिन इस दौरान उसकी फोन से भी बात नहीं हुई। जब वह रात साढ़े आठ बजे लौटा तो घर का दरवाजा बंद था और लाइट बुझी थी। आवाज देने पर दरवाजा नहीं खुला। पिता के मोबाइल पर कॉल किया लेकिन फोन नहीं उठ रहा था। वह घबरा गया। नीचे रहने वाले राकेश अंकल को बताया। इसके बाद राकेश अन्य लोगों के साथ ऊपर पहुंचे।

कमरे में पड़ा था खून से सना हथौड़ा

पड़ोसियों की मदद से भरत दरवाजा तोड़कर अंदर गया। वहां उसकी मां और भाई की खून से सनी लाश पड़ी थी और पिता का शव फांसी पर लटक रहा था। प्रारंभिक जांच में कहा जा रहा है कि फॉलोवर ने पत्नी व बेटे की हत्या करके खुद फांसी लगाई है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि मां-बेटे की मौत कैसे हुई। कमरे में हथौड़ा मिला है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हथौड़े से सिर पर हमला किया गया। गोविंद ने वारदात कब अंजाम दी, यह पता नहीं चला। ऊपर-नीचे रहने वाले किसी पड़ोसी ने किसी की चीख तक नहीं सुनी। इस वारदात के बाद वहां पुलिसकर्मियों का जमावड़ा लगा रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें