ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबिजली कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी नहीं किया काम

बिजली कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी नहीं किया काम

पीएफ घोटाले को लेकर विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियों ने दूसरे दिन मंगलवार को भी कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया। लाइनमैन से लेकर मुख्य अभियंता तक किसी ने भी काम नहीं किया। इससे जगह-जगह आपूर्ति...

बिजली कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी नहीं किया काम
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादWed, 20 Nov 2019 02:06 AM
ऐप पर पढ़ें

पीएफ घोटाले को लेकर विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियों ने दूसरे दिन मंगलवार को भी कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया। लाइनमैन से लेकर मुख्य अभियंता तक किसी ने भी काम नहीं किया। इससे जगह-जगह आपूर्ति से जुड़ी समस्याएं बनी रहीं।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले कर्मचारियों ने जार्ज टाउन स्थित मुख्य अभियंता ट्रांसमिशन के कार्यालय में सभा कर सरकार के रवैए के खिलाफ विरोध जताया। विरोध सभा में वक्ताओं ने दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर पीएफ के रुपये संबंधित कर्मचारियों के खाते में भुगतान की मांग की। विरोध सभा की अध्यक्षता द्वारिका प्रसाद ओझा ने की। संचालन अखिलेश श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर संयोजक अविनाश पटेल, एसडीओ विजय तिवारी, जवाहर विश्वकर्मा, कमलेश पटेल, जुबैर अहमद, संदीप मौर्य, योगेंद्र तिवारी, प्रदीप गुप्ता, उमाकांत, आशुतोष श्रीवास्तव, शिवनारायण तिवारी, राकेश पांडेय, राजीव मिश्र, सीतराम, आनंद पांडेय आदि मौजूद रहे।

कई संगठनों ने किया समर्थन

प्रयागराज। बिजली कर्मचारियों के समर्थन में एटक व इंटक की संयुक्त बैठक देवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई। उनके विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए सरकार से न्याय दिलाने की मांग की। राम सागर, अनु सिंह, मुस्तकीम अहमद, अवधेश यादव, नागेश्वर गिरि आदि मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ ने एसआरएन अस्पताल के यूनियन कक्ष में बैठकर कर बिजली कर्मचारियों का समर्थन किया। अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष अश्वनी कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें