ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसावन : वाराणसी की दूरी 20 और जौनपुर की 24 किमी बढ़ी

सावन : वाराणसी की दूरी 20 और जौनपुर की 24 किमी बढ़ी

सावन में कांवरियों को रास्ता देने के लिए रूट डायवर्जन शनिवार को आधी रात से लागू किया गया। रूट डायवर्जन के कारण वाराणसी की इलाहाबाद से दूरी 20 किलोमीटर बढ़ गई। वहीं, जौनपुर, आजमगढ़, बड़हलगंज, गोरखपुर,...

सावन : वाराणसी की दूरी 20 और जौनपुर की 24 किमी बढ़ी
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादSun, 29 Jul 2018 02:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सावन में कांवरियों को रास्ता देने के लिए रूट डायवर्जन शनिवार को आधी रात से लागू किया गया। रूट डायवर्जन के कारण वाराणसी की इलाहाबाद से दूरी 20 किलोमीटर बढ़ गई। वहीं, जौनपुर, आजमगढ़, बड़हलगंज, गोरखपुर, टांडा आदि शहरों की दूरी 24 किलोमीटर बढ़ गई है। विभिन्न शहरों के लिए दूरी बढ़ने से इन शहरों का किराया भी बढ़ गया है। इससे यात्रियों की जेब पर 13 से लेकर 23 रुपये तक बोझ बढ़ा है।

वाराणसी, जौनपुर, गोरखपुर आदि शहरों के लिए सिविल लाइंस बस अड्डे से जाने वाली बसों के लिए शनिवार आधी रात से फाफामऊ की तरफ से रास्ता दिया जा रहा है। झूंसी पुल की बजाय फाफामऊ के रास्ते से सहसों, प्रतापपुर, वारी, दुर्गागंज, भदोही होकर वाराणसी की बस चलाई जाएगी। ऐसे में वाराणसी की दूरी अब 126 किमी की बजाय 146 किमी हो गई है। वहीं, जौनपुर, आजमगढ़, बड़हलगंज और गोरखपुर की ओर जाने वाले वाहनों को भी फाफामऊ से सहसों, फूलपुर, प्रतापपुर, उग्रसेनपुर के रास्ते बादशाहपुर होकर चलाई जाएंगी। ऐसे में इन शहरों की दूरी 24 किमी ज्यादा हो गई है। फाफामऊ के रास्ते चलाने से नौ किमी दूरी बढ़ी है जबकि फूलपुर में रोड ओवरब्रिज निर्माण के कारण रास्ता बदले जाने से 15 किमी दूरी कुछ माह पहले से बढ़ी है। सिविल लाइंस डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आरपी सिंह के मुताबिक, दूरी बढ़ने से नया किराया शनिवार आधी रात से लागू किया जा रहा है।

इलाहाबाद से इन शहरों का किराया

शहर किराया (पहले) किराया (अब)

वाराणसी 137 रुपये 150 रुपये

जौनपुर 117 रुपये 140 रुपये

गोरखपुर 293 रुपये 316 रुपये

बड़हलगंज 233 रुपये 256 रुपये

आजमगढ़ 179 रुपये 202 रुपये

टांडा 193 रुपये 216 रुपये

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें