ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशजिला स्तरीय अधिकारी करेंगे नालों की सफाई का सत्यापन

जिला स्तरीय अधिकारी करेंगे नालों की सफाई का सत्यापन

शाम तक देनी रिपोर्ट तलब, पैदल करना होगा सत्यापन कमिश्नर ने नगर निगम के अभियंताओं को लगाई फटकार इलाहाबाद प्रमुख संवाददाता शहर के नालों की सफाई का सत्यापन करने के लिए जिलास्तरीय अधिकारियों की 20...

जिला स्तरीय अधिकारी करेंगे नालों की सफाई का सत्यापन
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादMon, 12 Jun 2017 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

शाम तक देनी रिपोर्ट तलब, पैदल करना होगा सत्यापन कमिश्नर ने नगर निगम के अभियंताओं को लगाई फटकार इलाहाबाद प्रमुख संवाददाता शहर के नालों की सफाई का सत्यापन करने के लिए जिलास्तरीय अधिकारियों की 20 टीमें गठित की गई हैं। सभी अधिकारी मंगलवार को पैदल चलकर शहर की सफाई का जायजा लेंगे और शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। सफाई में हो रही ढिलाई पर कमिश्नर डॉ. आशीष गोयल ने नाराजगी जतायी। सोमवार को हुई बैठक में उन्होंने नगर निगम के अभियंताओं व अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि कागजी आंकड़ों से काम नहीं चलेगा। मौके पर सफाई दिखनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने प्रभारी डीएम सैमुअल पॉल एन को शहर के नालों की सफाई व्यवस्था का सत्यापन करने के लिए 20 टीमों का गठन करने का निर्देश दिया। इन टीमों में शामिल जिला स्तरीय अधिकारियों को सत्यापन के बाद मंगलवार को शाम तक कमिश्नर को रिपोर्ट देनी होगी। सीडीओ व एडीएम स्तर के अधिकारी औचक निरीक्षण करेंगे। नाला सफाई में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित जोन के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। एडीए के अधिकारियों को पार्कों की सफाई के लिए दो दिन का समय दिया गया है। कमिश्नर भी करेंगे नालों का निरीक्षण इलाहाबाद: कमिश्नर आशीष गोयल भी मंगलवार को शहर की सफाई का जायजा लेंगे। नालों का औचक निरीक्षण भी करेंगे। निरीक्षण के दौरान वह आम लोगों से भी बातचीत करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें