ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअब 15 जुलाई तक होंगे अक्षयवट के दर्शन

अब 15 जुलाई तक होंगे अक्षयवट के दर्शन

अक्षयवट का दर्शन अब श्रद्धालु 15 जुलाई तक कर सकेंगे। संभावित बारिश व बाढ़ को देखते हुए पहले 30 जून तक ही खोलने पर सहमति बनी थी। ऐसे में अभी 15 दिन और अक्षयवट के दर्शन...

अब 15 जुलाई तक होंगे अक्षयवट के दर्शन
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादFri, 28 Jun 2019 07:56 PM
ऐप पर पढ़ें

अक्षयवट का दर्शन अब श्रद्धालु 15 जुलाई तक कर सकेंगे। संभावित बारिश व बाढ़ को देखते हुए पहले 30 जून तक ही खोलने पर सहमति बनी थी। ऐसे में अभी 15 दिन और अक्षयवट के दर्शन होंगे। किले में अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन के लिए 30 जून तक का समय दिया गया था।

साल के 11 महीने खुलने वाले अक्षयवट को बारिश के एक महीने बंद किया जाना था। प्रशासन और सेना के बीच पिछली बैठक में यह तारीख 30 जून निर्धारित थी। बताया जा रहा है कि बाढ़ और बारिश न देखते हुए फिलहाल अक्षयवट 15 जुलाई तक खोलने का निर्देश दिया गया है। सेना की ओर से इसकी सहमति मिल गई है। बाढ़ के दिनों में 16 जुलाई से अक्षयवट और सरस्वती कूप को आम श्रद्धालुओं के लिए बंद किया जाएगा। इस दौरान सेना अपने काम करेगी। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि 15 जुलाई तक दर्शन के लिए अक्षयवट खुलने की बात है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें