ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशतबादले के लिए शिक्षकों की रिक्तियों का मांगा ब्योरा

तबादले के लिए शिक्षकों की रिक्तियों का मांगा ब्योरा

परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए अंतर जनपदीय तबादले की कवायद बेसिक शिक्षा परिषद ने शुरू कर दी...

तबादले के लिए शिक्षकों की रिक्तियों का मांगा ब्योरा
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादThu, 05 Dec 2019 01:37 PM
ऐप पर पढ़ें

परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए अंतर जनपदीय तबादले की कवायद बेसिक शिक्षा परिषद ने शुरू कर दी है। उप सचिव अनिल कुमार ने बुधवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर शिक्षकों के रिक्त पदों की सूचना गुरुवार तक भेजने का निर्देश दिया है।

इससे पहले 17 जून 2019 को समायोजन के लिए शासनादेश जारी हुआ था। उसमें भी विद्यालयवार अध्यापकों का आंकलन, नामांकन एवं नामांकन के सापेक्ष वास्तवित रूप से उपस्थित छात्रों की संख्या के आधार पर किया गया था। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के नगर व ग्रामीण क्षेत्र की सूचनाएं अलग-अलग प्रारूप पर भेजने के निर्देश दिए हैं।

अंतर जनपदीय ट्रांसफर के लिए 20 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन लिए जाने हैं। उससे पहले शासन स्तर पर बैठक होगी। तबादले की पूरी कार्रवाई एक अप्रैल 2020 से शुरू होने वाले नये सत्र से पहले पूरी हो जानी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें