ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशएजीकर्मी की तलाश में आई दिल्ली क्राइम ब्रांच

एजीकर्मी की तलाश में आई दिल्ली क्राइम ब्रांच

एजी ऑफिस में बुधवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच के पहुंचने से खलबली मच गई। पुलिस एक सीनियर ऑडिटर की तलाश में आई थी जिसकी तलाश एसएससी परीक्षा के पेपर लीक मामले में है। हालांकि दिल्ली क्राइम ब्रांच उस...

एजीकर्मी की तलाश में आई दिल्ली क्राइम ब्रांच
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादThu, 24 Aug 2017 02:54 PM
ऐप पर पढ़ें

एजी ऑफिस में बुधवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच के पहुंचने से खलबली मच गई। पुलिस एक सीनियर ऑडिटर की तलाश में आई थी जिसकी तलाश एसएससी परीक्षा के पेपर लीक मामले में है। हालांकि दिल्ली क्राइम ब्रांच उस संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं कर सकी। कुछ साल पहले एसएससी की परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला प्रकाश में आया था। दिल्ली क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस को जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मिला, जिसने कई खुलासे किए थे। उससे यह भी पता चला था कि उसी भर्ती में कई लोगों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है। नौकरी पाने वालों में एक शख्स इलाहाबाद एजी ऑफिस में ऑडिटर पद पर कार्यरत है। इसकी तस्दीक के लिए दिल्ली क्राइम ब्रांच बुधवार को इलाहाबाद पहुंची। हालांकि जांच टीम एजी ऑफिस के अंदर नहीं जा सकी। दरअसल एजी ऑफिस के अंदर जाने के लिए पहले से परमिशन लेना पड़ती है। पास बनने के बाद ही किसी को अंदर जाने की इजाजत मिलती है। गेट पर ही कर्मचारियों से क्राइम ब्रांच ने संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पूछताछ की। कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि करीब दो-तीन साल पहले ही उसकी नियुक्ति हुई है। सूत्रों की मानें तो संदिग्ध ऑडिटर के नाम का खुलासा होने पर वहां तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। यह भी चर्चा रही कि संदिग्ध ऑडिटर का भाई पकड़ा गया है और दिल्ली पुलिस के पहुंचने की सूचना मिलने के बाद से वह कर्मचारी गायब भ्री हो गया। हालांकि इस बात की कहीं से पुष्टि नहीं हो सकी। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर सुनील दुबे का कहना था कि दिल्ली पुलिस ने उनसे संपर्क नहीं किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें