ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशहोली के हुड़दंग में इविवि के छात्रावासी भिड़े, पथराव

होली के हुड़दंग में इविवि के छात्रावासी भिड़े, पथराव

होली के हुड़दंग में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दो छात्रावासों के अंत:वासी भिड़ गए। दोनों ओर से पथराव किया गया। पुलिस ने किसी तरह माहौल शांत...

होली के हुड़दंग में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दो छात्रावासों के अंत:वासी भिड़ गए। दोनों ओर से पथराव किया गया। पुलिस ने किसी तरह माहौल शांत...
1/ 3होली के हुड़दंग में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दो छात्रावासों के अंत:वासी भिड़ गए। दोनों ओर से पथराव किया गया। पुलिस ने किसी तरह माहौल शांत...
होली के हुड़दंग में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दो छात्रावासों के अंत:वासी भिड़ गए। दोनों ओर से पथराव किया गया। पुलिस ने किसी तरह माहौल शांत...
2/ 3होली के हुड़दंग में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दो छात्रावासों के अंत:वासी भिड़ गए। दोनों ओर से पथराव किया गया। पुलिस ने किसी तरह माहौल शांत...
होली के हुड़दंग में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दो छात्रावासों के अंत:वासी भिड़ गए। दोनों ओर से पथराव किया गया। पुलिस ने किसी तरह माहौल शांत...
3/ 3होली के हुड़दंग में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दो छात्रावासों के अंत:वासी भिड़ गए। दोनों ओर से पथराव किया गया। पुलिस ने किसी तरह माहौल शांत...
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादSun, 17 Mar 2019 01:49 PM
ऐप पर पढ़ें

होली के हुड़दंग में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दो छात्रावासों के अंत:वासी भिड़ गए। दोनों ओर से पथराव किया गया। पुलिस ने किसी तरह माहौल शांत कराया।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अमरनाथ झा छात्रावास से रविवार को कई जूनियर और सीनियर छात्र होली खेलते हुए बाहर निकल रहे थे। सभी होली के रंग में रंगे थे। डांस व मस्ती के दौरान उनकी चाय की दुकान पर मुस्लिम बोर्डिंग हाउस के एक छात्र से झड़प हो गई। इसी दौरान सफारी गाड़ी से कुछ मुस्लिम छात्र नेता भी पहुंच गया जिसके बाद विवाद बढ़ गया। अमरनाथ झा छात्रावास के छात्रों का आरोप है कि उधर से पथराव कर दिया गया, जवाब में इधर से भी छात्रों ने पत्थर चलाए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर किसी तरह माहौल शांत कराया। सीओ कर्नलगंज श्रीश चंद्र ने बताया कि मौके पर मिली एक गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में लिया है। कुछ छात्र पकड़े गए हैं। पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी। अब स्थिति सामान्य है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें