ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशभाईचारा, प्रेम और शांति का संदेश देने निकला क्रिसमस जुलूस

भाईचारा, प्रेम और शांति का संदेश देने निकला क्रिसमस जुलूस

शुआट्स का भव्य क्रिसमस जुलूस यीशु दरबार चर्च प्रांगण से रविवार को निकाला गया। जो यीशु दरबार चर्च नैनी से प्रारम्भ होकर डांडी, नया पुल होते हुए केपी इंटर कॉलेज होते हुए सिविल लाइंस सहित अन्य मार्गों...

शुआट्स का भव्य क्रिसमस जुलूस यीशु दरबार चर्च प्रांगण से रविवार को निकाला गया। जो यीशु दरबार चर्च नैनी से प्रारम्भ होकर डांडी, नया पुल होते हुए केपी इंटर कॉलेज होते हुए सिविल लाइंस सहित अन्य मार्गों...
1/ 2शुआट्स का भव्य क्रिसमस जुलूस यीशु दरबार चर्च प्रांगण से रविवार को निकाला गया। जो यीशु दरबार चर्च नैनी से प्रारम्भ होकर डांडी, नया पुल होते हुए केपी इंटर कॉलेज होते हुए सिविल लाइंस सहित अन्य मार्गों...
शुआट्स का भव्य क्रिसमस जुलूस यीशु दरबार चर्च प्रांगण से रविवार को निकाला गया। जो यीशु दरबार चर्च नैनी से प्रारम्भ होकर डांडी, नया पुल होते हुए केपी इंटर कॉलेज होते हुए सिविल लाइंस सहित अन्य मार्गों...
2/ 2शुआट्स का भव्य क्रिसमस जुलूस यीशु दरबार चर्च प्रांगण से रविवार को निकाला गया। जो यीशु दरबार चर्च नैनी से प्रारम्भ होकर डांडी, नया पुल होते हुए केपी इंटर कॉलेज होते हुए सिविल लाइंस सहित अन्य मार्गों...
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादSun, 15 Dec 2019 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

शुआट्स का भव्य क्रिसमस जुलूस यीशु दरबार चर्च प्रांगण से रविवार को निकाला गया। जो यीशु दरबार चर्च नैनी से प्रारम्भ होकर डांडी, नया पुल होते हुए केपी इंटर कॉलेज होते हुए सिविल लाइंस सहित अन्य मार्गों से निकला।जुलूस की शुरुआत प्रार्थना करते हुए शुआट्स कुलपति एवं यीशु दरबार के बिशप प्रो़ राजेन्द्र बी लाल ने कहा कि यीशु मसीह का जन्मदिवस सारे संसार के लिए शांति का सुसमाचार है। प्रभु यीशु मसीह समस्त मानव जाति का उद्घार चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जुलूस का उद्देश्य भाईचारा, विश्वास, प्रेम और शांति का संदेश जगत को देना है। जुलूस को निदेशक कैम्पस मिनिस्ट्री डॉ. सुधा लाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संचालन निदेशक प्रशासन विनोद बी लाल ने किया। जुलूस में ट्रकों पर विभिन्न झांकियों के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह के जीवन परिदृश्य एवं उनके दिए निर्देशों को दिखाया गया। जिनमें प्रमुख रूप से एंजल के साथ शेफर्ड का होना, जोसेफ से गैबरियल का मिलना, प्रभु यीशु मसीह का माता मरियम की गोद में होना, यीशु मसीह का गौशाला में जन्म आदि प्रमुख रहा। झांकियों को डॉ. सुधा लाल ने पुरस्कृत किया, जिसमें इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल को प्रथम, कॉलेज आफ फारेस्ट्री को द्वितीय एवं इलाहाबाद स्कूल ऑफ एजूकेशन को तृतीय पुरस्कार मिला। इस अवसर पर शुआट्स कुलाधिपति डॉ. जेए ओलीवर, प्रति कुलपति (प्रशासन) प्रो. एसबी लाल, प्रति कुलपति (शैक्षिक) प्रो़ एकेए लॉरेन्स, प्रति कुलपति (पीएमडी) प्रो. सर्वजीत हरबर्ट, कुलसचिव प्रो. रॉबिन एल प्रसाद, निदेशक आईपीसी प्रो. जोनाथन ए लाल, संयुक्त निदेशक एचआरएम अभिलाषा लाल, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. रमाकान्त दूबे, संयुक्त कुलसचिव (प्रशासन) सीजे. वेसली सहित विश्वविद्यालय के निदेशकगण, शैक्षिक व गैरशैक्षिक कर्मचारी सहित हजारों की संख्या में श्रद्घालुओं ने जुलूस में शिरकत की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें