ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशचिराग ने चाचा का अस्थिकलश संगम में किया विसर्जित

चिराग ने चाचा का अस्थिकलश संगम में किया विसर्जित

लोक जनशक्ति पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान शनिवार को प्रयागराज आए। दिल्ली से फ्लाइट से वह दोपहर में बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से कार से वह संगम क्षेत्र...

चिराग ने चाचा का अस्थिकलश संगम में किया विसर्जित
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादSat, 27 Jul 2019 10:29 PM
ऐप पर पढ़ें

लोक जनशक्ति पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान शनिवार को प्रयागराज आए। दिल्ली से फ्लाइट से वह दोपहर में बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से कार से वह संगम क्षेत्र के वीआईपी घाट पहुंचे। चिराग अपने सांसद चाचा रामचंद्र पासवान का अस्थिकलश लेकर यहां आए।

वीआईपी घाट से मोटर बोट से वह संगम पहुंचे और चाचा की अस्थियां संगम में विसर्जित कीं। बता दें कि केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के छोटे भाई और बिहार के समस्तीपुर से सांसद रहे रामचंद्र पासवान का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। चिराग पासवान के साथ लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष ललित नारायण चौधरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के शफीकुर्रहमान, गुलाम कादिर उर्फ बाबू, दलित सेना के राकेश वर्मा, सुनील वर्मा, विकास रेनु वर्मा, विशाल सिंह, महेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें