ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबच्चों ने सबको दिया मानवता का संदेश

बच्चों ने सबको दिया मानवता का संदेश

नया बैरहना स्थित निरंकारी सत्संग भवन में रविवार को 19वां जोन स्तरीय निरंकारी बाल समागम आयोजित किया गया। इसमें बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। नाटक, गीत, भजन और कव्वाली के माध्यम...

बच्चों ने सबको दिया मानवता का संदेश
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादSun, 11 Jun 2017 08:48 PM
ऐप पर पढ़ें

नया बैरहना स्थित निरंकारी सत्संग भवन में रविवार को 19वां जोन स्तरीय निरंकारी बाल समागम आयोजित किया गया। इसमें बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। नाटक, गीत, भजन और कव्वाली के माध्यम से बच्चों ने सभी को मानवता का संदेश दिया। कौन बनेगा गुरसिख नामक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिया के साथ ही बाल कवि दरबार आयोजित किया गया। इसमें बाल कवियों ने अपनी रचनाएं सुनाईं। बच्चों की ओर से स्वच्छता, पर्यावरण जागरूकता पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसका उद्घाटन बहन नम्रता ने किया। बतौर मुख्य अतिथि उत्तर मध्य रेलवे के सीनियर डीसीएम बृजेश मिश्रा ने कहा कि बाल समागम से बच्चों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। इस मौके पर जोनल इंचार्ज अशोक कुमार सचदेव, बाल संगत इंचार्ज नीना सोनकर, सुधांशु कनौजिया, रोशन लाल भाटिया, त्रिलोकी नाथ, कृष्ण कुमार, आरडी केसरवानी, बिहारी गुप्ता, विजय रतन, अश्विनी कुमार जतन आदि उपस्थित थे। संचालन अक्षत और अदिति ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें