ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसीजीएल 2017-प्री की संशोधित उत्तर कुंजी जारी

सीजीएल 2017-प्री की संशोधित उत्तर कुंजी जारी

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती (सीजीएल) 2017 की प्रारंभिक परीक्षा (पहला चरण) की संशोधित उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उत्तर कुंजी के साथ इस परीक्षा के प्रश्न पत्र भी वेबसाइट...

सीजीएल 2017-प्री की संशोधित उत्तर कुंजी जारी
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादThu, 23 Nov 2017 01:27 PM
ऐप पर पढ़ें

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती (सीजीएल) 2017 की प्रारंभिक परीक्षा (पहला चरण) की संशोधित उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उत्तर कुंजी के साथ इस परीक्षा के प्रश्न पत्र भी वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं।

परीक्षार्थी इसे आयोग की वेबसाइट पर 22 दिसम्बर को दिन में पांच बजे तक देख सकते हैं। एसएससी की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए संशोधित उत्तर कुंजी जारी की गई है। सीजीएल 2017 के पहले चरण की परीक्षा, जो पांच से 24 अगस्त तक ऑनलाइन यानी कम्प्यूटर आधारित हुई थी, का परिणाम तीस अक्तूबर को जारी किया था। परीक्षा में देशभर से 1543418 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

पहले चरण की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की तीन सूची जारी की गई है। पहली सूची में 15450, दूसरी में 10311 और तीसरी में 150404 अभ्यर्थियों के नाम हैं। सफल अभ्यर्थियों के दूसरे चरण की परीक्षा 18 से 20 जनवरी तक ऑनलाइन होनी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें