ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयोगगुरु आनंद गिरि पर केस खत्म, होगी वतन वापसी

योगगुरु आनंद गिरि पर केस खत्म, होगी वतन वापसी

बड़े हनुमान मंदिर के छोटे महंत योग गुरु आनंद गिरि को बुधवार को महिलाओं से अभद्रता के मामले में सिडनी अदालत ने राहत दे...

योगगुरु आनंद गिरि पर केस खत्म, होगी वतन वापसी
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादWed, 11 Sep 2019 12:26 PM
ऐप पर पढ़ें

बड़े हनुमान मंदिर के छोटे महंत योग गुरु आनंद गिरि को बुधवार को महिलाओं से अभद्रता के मामले में सिडनी अदालत ने राहत दे दी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी की अदालत ने बुधवार को सुनवाई के दौरान माना कि केस गलत था। अदालत ने उन्हें बाइज्ज्त बरी करते हुए पासपोर्ट वापस कर दिया है। अब जल्द ही उनकी वतन वापसी के आसार हैं।

सिडनी पुलिस ने मई महीने में उन्हें महिलाओं से अभद्रता के तीन साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया था। आनंद गिरि के गुरु व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने बताया था कि चार दिन बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। लेकिन आस्ट्रेलिया के कानून के मुताबिक केस चलने के दौरान देश छोड़ना संभव नहीं था। मामले पर बुधवार को अंतिम सुनवाई हुई। महंत नरेंद्र गिरि ने बताया कि अदालत ने योगगुरु को निर्दोष मानते हुए बाइज्जत बरी कर दिया है। इसके साथ ही उनका पासपोर्ट भी वापस कर दिया है। माना जा रहा है कि योगगुरु एक-दो दिन में प्रयागराज आ जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें