ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशनाटक ‘अंधो का हाथी देख दर्शक लोटपोट

नाटक ‘अंधो का हाथी देख दर्शक लोटपोट

संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से सोमवार को एनसीजेडसीसी के प्रेक्षागृह में नाटक ‘अंधों का हाथी का मंचन किया गया। शरद जोशी लिखित नाटक निर्देशन भास्कर शर्मा ने किया। इस अवसर पर कलाकारों ने नाटक की...

नाटक ‘अंधो का हाथी  देख दर्शक लोटपोट
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादTue, 06 Nov 2018 02:23 AM
ऐप पर पढ़ें

संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से सोमवार को एनसीजेडसीसी के प्रेक्षागृह में नाटक ‘अंधों का हाथी का मंचन किया गया। शरद जोशी लिखित नाटक निर्देशन भास्कर शर्मा ने किया। इस अवसर पर कलाकारों ने नाटक की हास्यपूर्ण प्रस्तुति से दर्शकों को खूब हंसाया।

सूत्रधार अंधों को मंच मुहैया कराता है और उनसे हाथी को समझने का प्रयास करने को कहता है। लेकिन अंधे अपने आकलन पर अडिग रहते हैं। समस्या का समाधान अंत तक नहीं हो पाता। प्रस्तुति नियंत्रक सिद्धार्थ पाल, ध्वनि संचालन शुभम पांडेय, प्रकाश परिकल्पना संदीप यादव का रहा। कलाकारों में अनुज कुमार, निखिलेश कुमार मौर्य, कोमल पांडेय, हर्ष श्रीवास्तव, अर्पित शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें